Chandra Grahan: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण हुआ शुरू, अपने मोबाइल में देखें Live Streaming

Chandra Grahan 2022: इस साल का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) शुरू हो चुका है। भारत की बात करें तो आज शाम 05:20 बजे से चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) प्रारंभ होकर शाम 06:20 बजे तक रहेगा। सुबह 8 बजकर 20 मिनट से सूतक काल शुरू हो चुका है। कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, रांची, गुवाहटी और अन्य कई शहरों में ग्रहण को देखा जा सकता है। आज के बाद सीधे 2025 में ही चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा। ऐसे में सभी चंद्र ग्रहण देखने को लालायित होंगे।
अगर आसमान पर बादल छाएं हों या किसी अन्य कारण से आप अपनी नंगी आंखों से सीधे चंद्र ग्रहण नहीं देख पा रहे तो भी आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल में ही ग्रहण को देख सकते हैं। डिजिटल के इस समय में कई वेबसाइट्स पर चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग (lunar eclipse live streaming) चल रही है। इस साइट्स पर जाकर चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है। पढ़िये कौन सी वेबसाइट कर रही हैं ग्रहण की लाइव स्ट्रीम...
TimeandDate.com: टाइमएंडडेट नाम की इस वेबसाइट पर चंद्र ग्रहण लाइव चलेगा। यहां आप पूरे चंद्र ग्रहण को देख सकते हैं। आपको स्पष्ट नजारा देखने को मिलेगा। TimeandDate के यूट्यूब चैनल पर भी चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
Lowell Observatory: आज के चंद्र ग्रहण को Lowell Observatory के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इस चैनल पर लाइव स्ट्रीम के साथ-साथ चंद्र ग्रहण से जुड़े कई रोचक तथ्यों के बारे में भी बताया जाएगा। वीडियो के साथ ही कमेंट्री भी की जाएगी।
Virtual Telescope Project: अगर आप ग्रहण की लाइव वीडियो को अच्छी क्वालिटी में देखना चाहते हैं तो Virtual Telescope Project के यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको अलग-अलग एंगल से क्लियर तस्वीरें देखने को मिलेंगी।
बता दें कि कई अन्य वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स हैं, जहां पर ग्रहणों की लाइव स्ट्रींमिंग देख सकते हैं। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन( NASA ) पर भी दोपहर 2:30 बजे से चंद्र ग्रहण का लाइव चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS