भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना Whatsapp Account हो जाएगा आपका हमेशा के लिए बंद!

दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (whatsapp) पर कई लोग मौजूद हैं। ऐसे कई लोग हैं जिनके लिए व्हाट्सएप काफी जरूरी हो गया है। चाहे ऑफिशियल वर्क (official work) हो अनऑफिशियल (unofficial) दोनों तरह से इसका अब इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं। ये ऐप जितना सुरक्षित माना जाता है उतना असुरक्षित भी है। हालांकि, इस पर व्हाट्सएप कंपनी आए-दिन कुछ न कुछ नए फीचर्स और नियम (whatsapp Rules) पेश करती रहती है।
साल 2021 के अक्टूबर में व्हाट्सएप द्वारा घोषणा की गई थी कि उन्होंने भारत के लगभग 20 लाख लोगों का अकाउंट बैन (Whatsapp Account Ban) किया था। इससे पहले भी जिन लोगों ने व्हाट्सएप की शर्तों का पालन नहीं किया था उनके व्हाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया गया था। वहीं, अब आईटी नियम 2021 के तहत व्हाट्सएप फिर से उन अकाउंट्स को बैन (Whatsapp Ban) कर सकती हैं जो उनके शर्तों का पालन नहीं करेंगे। अगर आप चाहते हैं कि आपका भी व्हाट्सएप को बैन न किया जाए तो आइए आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं जिन्हें करने पर आपको व्हाट्सएप बैन कर सकता है...
- अगर आप ने किसी के नंबर या नाम का इस्तेमाल कर Whatsapp फेक अकाउंट बनाया है तो कंपनी उस पर प्रतिबंध लगा देगा।
- अधिक लोगों द्वारा बॉल्क होने पर भी आपको बैन किया जा सकता है।
- अंनाज लोग को मैसेज भेजकर परेशान करने पर भी कंपनी आपको बैन कर सकती है।
- अगर आप थर्ड पार्टी वाले ऐप Whatsapp डेल्टा, Whatsapp प्लस, जीबी Whatsapp आदि का यूज करते हैं तब भी आपको बैन किया जा सकता है।
- अगर किसी को अश्लील वीडियो या फोटो भेजते हैं तब भी आपका Whatsapp बैन हो सकता है।
- अगर आपके Whatsapp अकाउंट के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई है तो आपको बैन किया जा सकता है।
- Whatsapp पर हिंसा वाले मैसेज या क्लिप भेजने पर भी अकाउंट को प्रतिबंध किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS