क्या आप भी WhatsApp पर 'Good Morning' मैसेज भेजते हैं? सावधान! वरना अकाउंट होगा बैन

क्या आप भी WhatsApp पर Good Morning मैसेज भेजते हैं? सावधान! वरना अकाउंट होगा बैन
X
व्हाट्सएप पर रोजाना गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना आपके लिए बड़ी समस्या बन सकता है। हर रोज लोगों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने से भी आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है।

WhatsApp Good Morning Ban: अगर आप भी सुबह उठने के साथ ही सबसे पहले अपने यार दोस्तों को गुड मॉर्निंग का मैसेज (good morning message) भेजते हैं तो सावधान हो जाइए। वरना ऐसा करने से आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन (whatsapp account ban) हो सकता है। आगे खबर में जानिए व्हाट्सएप का जरूरी नियम (WhatsApp Rules)...

रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप स्पैम मैसेज (spam messages) को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। बीते कुछ समय में व्हाट्सएप ने ऐसे कई अकाउंट्स को बैन भी किया है। ऐसे में अगर आप रोजाना गुड मॉर्निंग मैसेज को लगातार फारवर्ड कर रहे हैं तो व्हाट्सएप उसे स्पैम मैसेज मान सकता है और आपका अकाउंट बैन हो सकता है। केवल यही नहीं, बल्कि किसी भी मैसेज को बार-बार फारवर्ड करने पर व्हाट्सएप आपका अकाउंट बंद कर सकता है। इसके अलावा गलत सूचना या मैसेज भेजने पर भी व्हाट्सएप अकाउंट बैन किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपको किसी मैसेज का सोर्स पता न हो तो उसे अन्य यूजर्स को भेजने से बचें। रोजाना गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना, जातिवाद मैसेज, देश के खिलाफ मैसेज, बिना सोर्स वाले फॉरवार्ड मैसेज आदि भेजने से यूजर को अकाउंट बैन हो जाता है।

इन कारणों से आपका व्हाट्सएप अकाउंट हो सकता है बैन

  • किसी मैसेज को ज्यादा कॉन्टैक्ट्स में फारवर्ड करना
  • किसी यूजर को उसके परमिशन के बिना ग्रुप में ऐड करना
  • किसी को जबरदस्ती मैसेज करना
  • व्हाट्सएप की पॉलिसी का उल्लंघन करना
  • फेक न्यूज फैलाना
  • बिना सोर्स के मैसेज को बार-बार फारवर्ड करना
  • देश विरोधी मैसेज को फैलाना
  • ब्रॉडकास्ट फीचर का गलत इस्तेमाल करना
  • लिमिट से ज्यादा फारवर्ड्स करना

Tags

Next Story