WhatsApp Ban: व्हाट्सएप ने 23 लाख भारतीय यूजर्स को किया था बैन, अब सामने आई वजह

WhatsApp Ban: व्हाट्सएप ने 23 लाख भारतीय यूजर्स को किया था बैन, अब सामने आई वजह
X
WhatsApp ने अक्टूबर के महीने में 23 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन किया था। अब मासिक रिपोर्ट में इसके पीछे की वजह बताई गई है। पढ़िये रिपोर्ट...

WhatsApp Ban: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अक्टूबर के महीने में 23 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन (whatsapp account ban) किया है। यह जानकारी व्हाट्सएप ने नए आईटी नियमों (IT Norms) के अनुपालन में अक्टूबर 2022 की अपनी मासिक रिपोर्ट में साझा की है। WhatsApp की ओर से बताया गया कि यूजर्स से प्राप्त शिकायतें और व्हाट्सएप नीतियों का उल्लंघन करने के लिए लगभग 23 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

WhatsApp ने इन अकाउंट्स को IT एक्ट 2021 के 4(1)(D) के तहत बैन किया है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने रिपोर्ट में बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच 2324000 व्हाट्सएप खातों को यूजर्स की शिकायतें मिलने के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था। 23 लाख खातों में से व्हाट्सएप ने सक्रिय रूप से 811000 भारतीय खातों को बंद कर दिया है। व्हाट्सएप को बीते महीने 701 शिकायतें मिलीं और उसने 34 खातों पर कार्रवाई की। व्हाट्सएप ने सितंबर के महीने में 26.85 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर रोक लगा दी थी।

WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में कहा, प्लेटफॉर्म हमेशा अपने यूजर्स के लिए एक सेफ स्पेस देने के लिए काम करता है। इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए नियम और दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं। हम यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं की पेशकश कर रहे हैं। बता दें कि व्हाट्सएप आईटी एक्ट 2021 के तहत हर महीने कंपनी का डाटा जारी करती है, जिसमें कंपनी द्वारा महीने में लिए गए एक्शन की जानकारी दी जाती है।

WhatsApp क्यों बैन करता है अकाउंट

व्हाट्सएप अपनी पॉलिसी और नियमों का उल्लंघन करने या स्पैम मैसेज करवे वाले यूजर्स को बैन कर देता है। प्लेटफॉर्म हमेशा ही कहता है कि किसी अज्ञान यूजर्स स्पैमिंग या संदेश भेजने से बचना चाहिए। आप भी मैलेशियस अकाउंट्स की शिकायत "[email protected]" पर मेल के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सएप चैट > अधिक विकल्प > अधिक > रिपोर्ट पर जाकर भी व्हाट्सएप अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते हैं।

Tags

Next Story