WhatsApp Tips & Tricks: वाट्सऐप पर मौजूद हैं ये 5 बेहतरीन ट्रिक्स, Chat Hide करने तक का ऑप्शन शामिल!

वाट्सऐप (WhatsApp) एक ऐसा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जोकि दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है। आज के समय में इसका इस्तेमाल न केवल सगे-संबंधी और दोस्तों से बातचीत के लिए किया जाता है, बल्कि कई लोग अपना व्यापार (WhatsApp Business) बढ़ाने के लिए भी इसके इस्तेमाल से लोगों से जुड़ते हैं। वाट्सऐप को एक तरह मजेदार ऐप भी कहा जा सकता है, क्योंकि यहां चैटिंग (WhatsApp Chats) से लेकर स्टेटस, वीडियो आदि देखा जा सकता है। वहीं, आज हम आपके लिए एक वाट्सऐप के कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स (WhatsApp Tips & Tricks) लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप इसे और ज्यादा मजेदार बनाना सकते हैं। आइए आपको WhatsApp के 5 टिप्स और ट्रिक्स बताते हैं...
Five Secret WhatsApp Tips & Tricks
1. होम स्क्रीन शॉर्टकट (Home Screen Shortcut)- वाट्सऐप पर एक ऐसा फीचर मौजूद है जिसके जरिए आप किसी खास ग्रुप चैट्स के शॉर्टकट को अपने फोन के होम स्क्रीन पर सेव कर सकते हैं। ऐसे में उस ग्रुप में जाने के लिए आपको वाट्सऐप को ओपन करने की भी जरूरत नहीं होगी और आप अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर ही चैट पर शॉर्टकट तरीके से सीधा पहुंच जाएंगे। इसके लिए अपने फोन पर वाट्सऐप ओपन करें इसके बाद अपने पसंदीदा ग्रुप पर सिलेक्ट करें राइट साइड ऊपर की ओर "Add Chat Shortcut" ऑप्शन पर क्लिक कर लें। इस तरह से आपके फोन के होम स्क्रीन पर ग्रुप चैट शॉर्टकट में आ जाएगा।
2. चैट हाइड या नोटिफिकेशन के लिए (Chat Hide or Archive)- वाट्सऐप पर अगर आप किसी चैटा का नोटिफिकेशन नहीं चाहते या उसे हाइड करना चाहते हैं तो म्यूट करने के अलावा आप आर्काइव फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चैट का नेम सिलेक्ट करें, अब आपको ऊपर की ओर चैट पिन, चैट डिलीट, चैट म्यूट और आर्काइव का ऑप्शन नजर आएगा। इसमें आर्काइव ऑप्शन पर क्लिक करके चैट को हाइड किया जा सकता है, साथ ही नोटिफिकेशन को भी रोका जा सकता है। इस तरह से वो चैट आपको अन्य चैट्स के बीच नहीं देखेगी।
3. मार्क ऐज अनरेड (Mark as Unread)- कई बार कुछ चैट्स को हम बाद में देखना चाहते हैं लेकिन वो हमसे गलती से ओपन हो जाती है, तो ऐसे में आप मार्क ऐज अनरेड का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसे में सामने वाले यूजर को पता नहीं चल सकेगा कि आपने उसका मैसेज देख लिया है। इसके लिए चैट को सिलेक्ट करें और फिर ऊपर की ओर दिख रहे तीन बिन्दू पर क्लिक कर Mark as Unread के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।
4. पिन अ चैट (Pin a Chat)- वाट्सऐप पर अगर किसी के चैट को आप चाहते हैं कि वो हमेशा चैट बॉक्स के टॉप नजर आए तो इसके लिए आप उसे पिन कर सकते हैं। ऐसे में वो चैट हमेशा सबसे ऊपर रहेगी। जिससे मैसेज आए या न आए फिर भी वो पिन चैट टॉप पर ही रहेगी। इस फीचर के लिए आपको चैट को सिलेक्ट करना होगा, इसके बाद ऊपर पिन का आइकॉन बना दिखेगा, जिस पर आप क्लिक कर चैट को पिन कर सकते हैं।
5. स्टार मार्क (Star Mark)- कई बार कुछ चैट्स में ऐसी जानकारी होती है जिसे हम बाद में जानना चाहते हैं या कुछ हमारे काम भी मैसेज होता है जो अन्य बातचीत के साथ कहीं खो न जाए तो इसके लिए हम चैट को स्टार मार्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट ओपन करके उस मैसेज को सिलेक्ट कर ऊपर की ओर बन रहे स्टार आइकॉन पर क्लिक करना होगा। इससे आपकी चैट सेव हो जाएगी और फिर कभी भी आप स्टार चैट के ऑप्शन पर क्लिक कर उसे देख सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS