WhatsApp पर जल्द आएगा ऐसा फीचर, चैट का मजा बढ़ाने के साथ ही मिलेंगे ये बेहतरीन ऑप्शन

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक कंपनी मैसेजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp Features) में एक ऐसा फीचर शुरू करने वाला जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे। इस फीचर में अपडेट का फायदा व्हाट्सऐप के करीब 2.25 बिलियन यूजर्स को मिलेगा। कंपनी जल्द ही इस फीचर को रोलआउट कर देगी। जिसके बाद यूजर्स अपने पुराने मैसेज को भी तारीख के माध्यम से खोज सकेंगे।
इसके साथ ही मैसेज हटाने से लेकर साझा किये गये मैसेज और (Share Chat Video) शेयर चेट वीडियो और समेत अन्य अपडेट फीचर लाने की तैयारी की जा रही है। जिस से व्हाट्सऐप को और ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकें।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो (Whatsapp) व्हाट्सऐप में जल्द ही आने वाला फीचर शेयर चैट वीडियो (Instagram Youtube Video) इंस्टाग्राम और यूट्यूब वीडियो को चलाने की तरह ही काम करेगा। इसके साथ ही शेयरचैट को व्हाट्सएप पर आने वाले वीडियो के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP)विकल्प मिलेगा। वहीं आईफोन में व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक और फीचर आ सकता है। इसमें डार्क मोड पर आते ही व्हाट्सऐप मैसेज पर बहुलबुले को अलग अलग रंगों में लाने के लिए काम किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस नये फीचर से यूजर्स को कम रोशनी में व्हाट्सऐप चलाने में भी मदद मिलेगी। इस से आंखों पर कम दबाव पडेगा।
तारीख डालकर व्हाट्सऐप पर मैसेज कर सकेंगे सर्च
रिपोर्ट में दावा किया गया है जल्द ही व्हाट्सऐप एक और ऐसा फीचर शुरू करने वाला है। जिससे आप तारीख (Date) डालकर मैसेज सर्च कर सकेंगे। अब तक (Message Scroll) स्क्रॉल करके ही मैसेज चेक करने का (Option) ऑप्शन मिलता है। जो जल्द ही बदल जाएगा। इस फीचर के आने के पर यूजर्स तारीख (Date) डालकर उस दिन के लिए मैसेज सर्च कर सकेंगे। इसके साथ ही मोबाइल कीबोर्ड के ऊपर एक कैलेंडर आइकन आ जाएगा। इस पर आप तारीख सेट कर (Chat Search) चैट सर्च कर सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS