WhatsApp पर इमॉजी के बाद आया एनिमेटेड स्टिकर्स, यूजर्स को चेटिंग में आ जाएगा मजा

WhatsApp पर इमॉजी के बाद आया एनिमेटेड स्टिकर्स, यूजर्स को चेटिंग में आ जाएगा मजा
X
एनिमेटेड स्टिकर्स का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सऐप को अपडेट करने के साथ ही ऐसे करें डाउनलोड।

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप (Whatsapp) ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए एक और नया फीचर शुरू किया है। जिसमें एनिमेटेड स्टिकर्स को शामिल किया है। अब वॉट्सऐप यूजर्स चैटिंग करने के साथ एक-दूसरे को एनिमेटेड स्टिकर्स भी भेज सकेंगे। आपको बता दें कि एनिमेटेड स्टिकर्स को कुछ दिनों पहले ही 2.20.194.7 बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया था।

व्हाट्सऐप को अपडेट करने पर अपडेट होगा नया फीचर

व्हॉट्सऐप में शुरू किया यह एनिमेटेड स्टिकर्स का इस्तेमाल इसे अपडेट करने के बाद ही कर सकते हैं। व्हाट्सऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर अपडेट करना होगा। इसके बाद ही यूजर्स व्हाट्सएप के लेटेस्ट फीचर एनिमेटेड स्टिकर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ऐसे करें व्हाट्सऐप अपडेट, इन स्टेप्स को करें फॉलो

अगर आप एनिमेटेड स्टिकर्स का यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।

इसके बाद जिस यूजर को आप स्टिकर्स भेजना चाहते हैं, उसका चैट बॉक्स ओपन करें।

इमोजी का विकल्प दिखने पर उस पर टैप करें। इसमें आपको एनिमेटेड स्टिकर पैक दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करे लें।

डाउनलोड होने के बाद आप अपनी पसंद के किसी भी एनिमेटेड स्टिकर पर एक क्लिक करके भेज सकते हैं।

Tags

Next Story