Whatsapp जल्द ला रहा नया फीचर अपडेट, यूजर्स को मिलेगा मीडिया फाइल शेयरिंग का खास अनुभव

Whatsapp जल्द ला रहा नया फीचर अपडेट, यूजर्स को मिलेगा मीडिया फाइल शेयरिंग का खास अनुभव
X
Whatsapp अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक और फीचर अपडेट लेकर आया है। यह अपडेट यूजर्स को बेहतर मीडिया फाइल शेयरिंग अनुभव देगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे अभी केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है। इस अपडेट को लेकर एक स्क्रिनशॉट भी शेयर किया गया है।

Whatsapp New Feature: दुनिया भर के लोग अपने पर्सनल मैसेज से लेकर ऑफिशियल मैसेज और डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग के लिए Whatsapp का यूज करते हैं। चैटिंग ऐप के तौर पर लोगों की पहली पसंद Whatsapp है क्योंकि यह बहुत ही आसान से इंटरफेस के साथ आता है। यह अन्य मैसेजिंग ऐप की अपेक्षा उपयोग करने में ज्यादा आसान है। Whatsapp अपने यूजर्स के लिए कोई ना कोई अपडेट और फीचर लेकर आता रहता है।

Whatsapp के एक नए अपडेट की जानकारी सामने आई है। यह खबर Whatsapp के अपडेट्स की जानकारी देने वाली एक वेबसाइट की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। अगर यह अपडेट सच में आने वाला है तो Whatsapp यूजर्स के लिए यह खुशखबरी की बात है। इस अपडेट की मदद से मीडिया फाइल्स को शेयर करना और आसान हो जाएगा।

Also Read: Jimny vs Thar: दोनों में कड़ी टक्कर, जानें कौन सी है माइलेज में बेहतर

क्या होगा नए अपडेट में

ऐसा कहा जा रहा है कि Whatsapp पर इस अपडेट के आने के बाद मीडिया फाइल्स को सेंड करने का तरीका बदल जाएगा। अब उपयोगकर्ता और भी आसानी से मीडिया फाइल्स को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट के आने के बाद यूजर मीडिया फाइल्स सेंड करते हुए यह फाइल्स गैलरी में काउंटिंग के साथ दिखेंगी। यानी की आप कितनी फाइल्स शेयर कर रहें है यह नंबर्स के साथ आपके स्मार्टफोन पर दिखेंगी। इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर की गई है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि जहां पर यूजर्स फाइल्स को टिक कर के सेलेक्ट करते हैं। वहां पर नए अपडेट के बाद फाइल्स सेलेक्ट करने के साथ नंबरिंग भी देखने को मिलेगी।

Whatsapp का यह नया अपडेट अभी टेस्टिंग स्टेज में है। अभी इसको केवल एंड्रॉयड के बीटा टेस्टर्स के लिए ही शुरू किया गया है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story