Whatsapp ने लॉन्च किए New Feature, एक साथ 4 फोन में चला सकेंगे अकाउंट

व्हाट्सएप (Whatsapp) ने नया फीचर्स लॉन्च (New Features Launched) कर दिया है। लोगों को इस फीचर्स का लंबे अरसे से इंतजार (Much-awaited feature) था। इस फीचर्स के तहत अब आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट (Whatsapp Account) एक साथ चार अलग-अलग फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे। व्हाट्सएप यूजर्स काफी दिनों से इस फीचर्स (Features) की मांग कर रहे थे, आखिरकार व्हाट्सएप ने इसे लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही मल्टी डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) वाला फीचर्स लॉन्च किया था। इसके तहत आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट एक साथ चार अलग-अलग डिवाइस (Four Different Devices) में चला सकते हैं। अब व्हाट्सएप ने इस फीचर्स में अपडेट कर दिया है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप यूजर्स अपने अकाउंट को चार अलग डिवाइस में नहीं बल्कि चार अलग फोन में भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
Meta के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस नए फीचर्स की जानकारी खुद Meta के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) ने ट्वीट (Tweet) कर दी है। उन्होंने कल यानी 25 अप्रैल को ट्वीट करते हुए कहा कि आप आज से एक ही अपना व्हाट्सएप अकाउंट चार अलग-अलग फोन में एक साथ लॉगइन कर सकते हैं। यह फीचर्स कल यानी 25 अप्रैल से ही शुरू हो गई है। बता दें कि पिछले साल लॉन्च किए Multi-device फीचर के तहत आप 4 अलग-अलग डिवाइस में अपना व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनमें से फोन (Phone), टैब (Tab) , लैपटॉप (Laptop) और डेस्कटॉप (Desktop) शामिल हैं, लेकिन अब इस फीचर्स में अपडेट के साथ ही आप 4 फोन में भी अपना एक ही अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp ने हाल ही में लाया था Keep in Chat फीचर
बता दें कि मार्क ज़ुकेरबर्ग ने हाल ही में WhatsApp में नया फीचर्स Keep in Chat लाया था। व्हाट्सऐप का यह फीचर सेंडर के कहने पर गायब होने वाले मैसेज में से जरूरी टेक्स्ट को सेव करने की सुविधा देता है। इसे ऐसे समझते हैं कि यदि आपने किसी को कुछ मैसेज भेज दिया है, तो यह कंट्रोल आपके पास हो कि चैट में मौजूद अन्य लोग इसे बाद के लिए सेव रख सकते हैं या फिर नहीं। अगर कोई मैसेज को सेव रखता है, तो इसकी जानकारी सेंडर को मिल जाएगी। ऐसे में अगर सेंडर चाहे तो अपने फैसले को डिलीट कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका मैसेज दूसरे नहीं रखें, तो रिसिवर चाह कर भी इसे नहीं रख सकेगा, न ही उस मैसेज का स्क्रीनशॉट लिया जा सकेगा। टाइमर समाप्त होने पर मैसेज खुद डिलीट हो जाएगा।
ये भी पढे़ं...आ गया WhatsApp का नया फीचर, अब इतने दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे चैट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS