WhatsApp ग्रुप से अब कोई नहीं ले पाएगा आपका नंबर, आने वाला है यह नया फीचर

WhatsApp new features 2022: आज के समय में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (messaging app WhatsApp) का इस्तेमाल हर कोई करता ही है। कई बार देखा गया है कि यूजर्स द्वारा व्हाट्सएप पर सिक्योरिटी और प्राइवेसी (WhatsApp security and privacy) को लेकर सवाल किया जाता रहा है। इन्हीं बातों का ध्यान देते हुए व्हाट्सएप अब कई तरह के फीचर्स लेकर आ रहा है। इन फीचर्स के आने के बाद व्हाट्सएप में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
WABetaInfo की ओर से ट्वीट करके जानकारी दी गई कि वॉट्सऐप फोन नंबर शेयरिंग ऑप्शन (Phone Number Sharing Option) नाम से एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है। इस फीचर के आने के बाद आप ग्रुप में नंबर हाइड (Number hide) कर सकेंगे। अगर आप वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ते हैं तो आपका नंबर ग्रुप में शामिल सभी सदस्यों को दिखता है। ऐसे में कई बार बिना अनुमति के आपका नंबर अननोन लोग ले लेते हैं, आपको मैसेज करने लगते हैं और भी कई तरह से परेशान करते हैं। लेकिन अब आपके पास ऑप्शन होगा की आप आपने नंबर को हाइड कर लें। ऐसा करने के बाद आपका नंबर ग्रुप के अन्य सदस्यों को नहीं दिखेगा। WABetaInfo ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वॉट्सऐप एक कम्यूनिटी के कुछ उप-समूहों के लिए फोन नंबर हाइड करने के फीचर पर काम कर रहा है, एंड्रॉइड 2.22.17.23 अपडेट के लिए नए WhatsApp बीटा के बाद फोन नंबर शेयरिंग विकल्प मिल जाएगा।'
📝 WhatsApp beta for Android 2.22.17.23: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 5, 2022
WhatsApp is working on hiding phone numbers to certain sub-groups of a community thanks to a phone number sharing option, for a future update of the app!https://t.co/Yep7v5Asgb
डिफॉल्ट रुप में काम करेगा फीचर
वॉट्सऐप का फोन नंबर शेयरिंग फीचर डिफॉल्ट के तौर पर काम करेगा। यानी जैसे ही आप किसी कम्युनिटी में शामिल होंगे तो आपका नंबर हाइड हो जाएगा। हालांकि अगर आप कम्युनिटी के किसी सब ग्रुप के साथ नंबर साझा करना चाहते हैं, तो आप कर सकते है। सूत्रों की माने तो व्हाट्सएप का यह फीचर अगले अपडेट में आ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS