आ गया WhatsApp का नया फीचर, अब इतने दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे चैट

Whatsapp new feature: भारत में व्हाट्सएप काफी अधिक पॉपुलर सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप (messaging app WhatsApp) है। करोड़ों की संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप की ओर से भी अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स (WhatsApp new feature) लाएं जाते हैं। बीते कुछ दिनों में ही व्हाट्सएप की ओर से कई तरह के नए फीचर्स लाने की बात कही गई है। इन्हीं सब के बीच व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने वाला है, जिसके आने के बाद आप भेजे गए मैसेज को लंबे समय बाद भी डिलीट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि अब आप मैसेज के बारे में अधिक सोच सकते हैं। आप सभी भेज गए मैसेज को 2 दिन से कुछ अधिक समय तक डिलीट कर पाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अब यूजर्स के पास 2 दिन 12 घंटे तक मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन रहेगा। यहां डिलीट फॉर एवरीवन वाले ऑप्शन की बात हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि पहले व्हाट्सएप अपने यूजर्स को डिलीट फॉर एवरीवन का विकल्प 1 घंटा 8 मिनट तक ही देता था।
💭 Rethinking your message? Now you'll have a little over 2 days to delete your messages from your chats after you hit send.
— WhatsApp (@WhatsApp) August 8, 2022
व्हाट्सएप 2 अन्य फीचर लाने की तैयारी में
आने वाले कुछ ही दिनों के भीतर व्हाट्सएप की ओर के कई अन्य फीचर भी लॉन्च किए जाएंगे। व्हाट्सएप सिक्योरिटी को लेकर एक नया फीचर लाने वाला है, जिसको टू स्टेप वेरिफिकेशन का एडवांस वर्जन कहा जा रहा है। वहीं व्हाट्सएप फोन नंबर शेयरिंग ऑप्शन के नाम से एक फीचर आने वाला है। इसके बाद आपको ग्रुप में नंबर हाइड करने की सुविधा मिलेगी। कोई अनजान यूजर आपके नंबर को नहीं ले पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS