अब आपके व्हाट्सएप पर लगेगी Z+ सिक्योरिटी, जल्द आ रहा यह शानदार फीचर

अब आपके व्हाट्सएप पर लगेगी Z+ सिक्योरिटी, जल्द आ रहा यह शानदार फीचर
X
कई बार देखा गया है कि व्हाट्सएप की सिक्योरिटी (WhatsApp security) पर यूजर्स सवाल खड़े करते हैं। इसी समस्या को हल करने के लिए कंपनी की ओर से जल्द ही एक बेहतरीन फीचर लॉन्च (Whatsapp feature) किया जाएगा। फीचर के आने के बाद सिक्योरिटी के मामले में व्हाट्सएप काफी स्ट्रांग हो जाएगा।

Whatsapp new feature: भारत में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। आज के समय में ऑफिस से लेकर घर के काम तक में व्हाट्सएप का इस्तेमाल होता है। स्मार्टफोन (smartphone) में कोई और सोशल मीडिया एप (social media app) हो न हो, व्हाट्सएप जरूर होता है। लेकिन कई बार देखा गया है कि व्हाट्सएप की सिक्योरिटी (WhatsApp security) पर यूजर्स सवाल खड़े करते हैं। इसी समस्या को हल करने के लिए कंपनी की ओर से जल्द ही एक बेहतरीन फीचर लॉन्च (Whatsapp feature) किया जाएगा। फीचर के आने के बाद सिक्योरिटी के मामले में व्हाट्सएप काफी स्ट्रांग हो जाएगा।

ताजा रिपोर्ट्स की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप जल्द ही सिक्योरिटी से जुड़ा एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप की सिक्योरिटी काफी हद तक बढ़ जाएगी। व्हाट्सएप के आने वाले फीचर को आप टू स्टेप वेरिफिकेशन का एडवांस वर्जन मान सकते हैं। अभी कंपनी की ओर से इस पर काम जारी है। हालांकि, फीचर कब आएगा। इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नही आई है।

कैसे करेगा व्हाट्सएप का नया फीचर काम

व्हाट्सएप के अपकमिंग लॉगिन अप्रूवल फीचर के आने के बाद अगर किसी अन्य मोबाइल या वेब वर्जन से कोई आपका अकाउंट लॉगिन करने का प्रयास करता है तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन से सूचित कर दिया जाएगा। फिलहाल, व्हाट्सएप अपने बीटा वर्जन 2.22.17.22 में इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। कुछ ही समय पहले यह भी जानकारी सामने आई थी कि व्हाट्सएप एक फीचर को लाने वाला है, जिसके आने के बाद ग्रुप लेफ्ट कर चुके यूजर्स के नंबर भी ग्रुप में दिखेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सएप का यह सिक्योरिटी फीचर यूजर्स को कितनी सुरक्षा दे पाएगा।

Tags

Next Story