अब Whatsapp पर मिलेगी JioMart की सुविधा, इस नंबर पर Hi भेजते ही बुक हो जाएगा ऑर्डर

Jiomart Whatsapp: रिलायंस इंडस्ट्रीज का (Reliance Industries) व्यापार (business) देश में तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी के द्वारा टेलीकॉम सेक्टर (telecom sector) के अलावा अब घरेलू उपयोग की चीजों, स्मार्टफोन सेक्टर (smartphone sector) समेत अन्य सेक्टरों में भी बिजनेस को तेजी से फैलाया जा रहा है। बीते दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 45वीं वार्षिक आम बैठक में कंपनी ने जियोमार्ट (Jio Mart) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) की पार्टनरशिप का ऐलान किया है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी और कंपनी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने पार्टनरशिप की जानकारी देते हुए डेमो भी दिखाया।
जियो मार्ट और व्हाट्सऐप का एक साथ आने के बाद अब यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए ही जियोमार्ट की सेवाओं को लाभ उठा पाएंगे। अब आपको व्हाट्सऐप पर ग्रोसरी कैटलॉग का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसके जरिए आप जियो मार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। आपको व्हाट्सऐप में +917977079770 नंबर पर Hi का मैसेज टाइप करके सेंड करना होगा। इसके बाद आपको ग्रॉसरी आइटम्स को सेलेक्ट करना होगा। पेमेंट करने के बाद आपका ऑर्डर हो जाएगा। खास बात यह है कि आप व्हाट्सऐप के जरिए ही पेमेंट भी कर पाएंगे।
ईशा अंबानी ने 45वीं वार्षिक बैठक में कहा कि हमारे डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म की वृद्धि जारी है और इस पर हर दिन लगभग छह लाख ऑर्डर किए जा रहे हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 गुना अधिक है। 260 से अधिक शहरों में डिलीवरी करने वाले JioMart को ऑनलाइन किराना के लिए भारत का नंबर 1 विश्वसनीय ब्रांड का दर्जा दिया गया है। वर्ष के दौरान हमने खाद्य पदार्थों, होम, पर्सनल केयर और जनरल मर्चेंडाइज की श्रेणियों में कई नए उत्पादों को लॉन्च करके, ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत किया है। इसके अलावा हमने WhatsApp-JioMart साझेदारी शुरू की है।
जियो मार्ट के साथ पार्टनरशिप को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से जानकारी देते हुए लिखा कि भारत में जियो मार्ट के साथ पार्टनरशिप को लेकर वे बेहद उत्साहित है। उन्होंने इस पार्टनरशिप को व्हाट्सऐप पर अब तक का पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग एक्सपीरियंस बताया है। यूजर अब चैट करते हुए जियो मार्ट से ग्रॉसरी खरीद सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, JioMart इंटीग्रेशन पार्ट बैक-एंड-चैट, पार्ट इन-ऐप ब्राउज़र है, लेकिन नए बदलावों के तहत अब व्हाट्सएप पर रहते ही प्रोडक्ट सेलेक्शन से लेकर पेमेंट तक सब कुछ मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS