WhatsApp पर 1 रुपये का लेन-देन करने पर भी मिलेगा तगड़ा कैशबैक, जानिए कैसे?

WhatsApp पर 1 रुपये का लेन-देन करने पर भी मिलेगा तगड़ा कैशबैक, जानिए कैसे?
X
Whatsapp Cashback Offer: दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग वाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को तरह-तरह के फीचर्स प्रदान करता है। इनमें से एक वाट्सऐप पेमेंट फीचर (WhatsApp Payment Features) भी है, जिसके जरिए ग्राहक अगर किसी को पैसे ट्रांसफर (WhatsApp Money Transfer) करते हैं तो उन्हें कैशबैक भी दिया जाएगा।

दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग वाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को तरह-तरह के फीचर्स प्रदान करता है। इनमें से एक वाट्सऐप पेमेंट फीचर (WhatsApp Payment Features) भी है, जिसके जरिए ग्राहक अगर किसी को पैसे ट्रांसफर (WhatsApp Money Transfer) करते हैं तो उन्हें कैशबैक भी दिया जाएगा। वाट्सऐप अपने यूजर्स को कैशबैक (WhatsApp Cashback) के जरिए मोनेटरी लाभ देने का प्लान बना रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया पर परीक्षण भी चल रहा है। गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm) और फोन पे (Phone Pay) जैसे दिग्गज मर्चेंट पेमेंट्स ऐप को टक्कर देने के लिए वाट्सऐप पेमेंट भी प्लटफॉर्म पर उतरने के लिए तैयार है।

1 रुपये भेजने पर भी मिलेगा कैशबैक

WhatsApp Pay के जरिए अगर आप किसी को 1 रुपये भी भेजेंगे तब भी आपको कैशबैक दिया जाएगा। किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने की कम से कम राशि 1 रुपये है। कैशबैक पाने के लिए कोई न्यूनतम सीमा नहीं होगी। तीन ट्रांजैक्शन तक प्रोत्साहन रहेगा। इस ऐप के जरिए आप 1 रुपये से कम राशि भी भेज सकते हैं, जोकि ट्रांजैक्शन के लिए पात्र होंगे।

मिलेगा इतने रुपये तक का कैशबैक

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो WhatsApp पर 1 रुपये भी अगर यूजर किसी अन्य यूजर को सेंड करेगा तो उसे भी कैशबैक दिया जाएगा। ट्रांजैक्शन करने पर यूजर्स को 33 रुपये तक का कैशबैक दिया जा सकता है।

कैसे भेज सकते हैं पैसे

WhatsApp Pay से ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको उस यूजर की चैट विंडो को ओपन करना होगा जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। इसके बाद इसके बाद मैसेज टाइपिंग ऑप्शन की जगह पर आपको रुपये का आइकोन बना नजर आएगा, उस पर क्लिक करें। ओपन होने के बाद आपको ऊपर की ओर Add Payment Method का ऑप्शन होगा। उस पर क्लिक कर आप अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स या कार्ड डिटेल्स को डाल सकते हैं। इसके बाद आपको यूपीआई पे करने का विकल्प नजर आएगा। Payment Method एड करने के बाद आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Tags

Next Story