WhatsApp पर मौजूद ये फीचर, हैकर्स के लिए बना फायदेमंद, ऐसे कर देते हैं चुटकियों में बैंक अकाउंट खाली!

WhatsApp पर मौजूद ये फीचर, हैकर्स के लिए बना फायदेमंद, ऐसे कर देते हैं चुटकियों में बैंक अकाउंट खाली!
X
क्या आप भी WhatsApp Payment का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों को पहले जान लें। इसके जरिए स्कैम जैसे कई मामले हो रहे हैं। आइए जानते हैं...

इसमें कोई दोराय नहीं कि इंटरनेट (Internet), स्मार्टफोन (Smartphone) और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स (Social Networking Platform) ने जिंदगी को जितना आसान और मजेदार बना है, उतना ही आज के समय में ये रिस्की भी हो गया है। दरअसल, ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) और स्कैम (Online Banking Scam) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ओटीपी, एसएमएस, कॉलिंग आदि के जरिए पहले फ्रॉड के मामले सामने आते थे, लेकिन अब वाट्सऐप स्कैम (WhatsApp Scam) भी इसका हिस्सा बन गया है। इसका कारण वाट्सऐप पर आया नया फीचर माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे हैकर्स आपके खाते से सारे पैसे निकाल सकते हैं?

वाट्सऐप पेमेंट फीचर

वाट्सऐप पेमेंट (Whatsapp Payment) के फीचर से यूजर्स लेनदेन कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स क्यूआर कोड (QR Code) का यूज कर पेमेंट कर सकते हैं। हैकर्स कई लोगों को QR Code से पैसे चुराकर चुना लगा रहे हैं। इस तरह के फ्रॉड को वाट्सऐप क्यूआर कोड स्कैम कहा जाता है। इसमें यूजर्स से क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहा जाता है, जब यूजर पैसे रीसीव कर लेते हैं तब हैकर्स अपने आगे का काम करते हैं। इस प्रोसेस में उनके पास यूजर्स की डिटेल्स आ जाती है और फिर उन्हें क्यूआर कोड को स्कैन की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में हैकर्स आपके खाते से बिना आपकी जानकारी के पैसे निकाल लेते हैं।

ऐसे हो सकते हैं स्कैम के शिकार

अगर आप खुद किसी को पेमेंट कर रहे हैं तो कम से कम दो बार तो जरूर चेक कर लें कि किस UPI ID में आप पैसे दे रहे हैं। ये देखना जरूरी इसलिए है कि हैकर आपके खाते में फ्रॉड्स्टर क्यूआर कोड भी भेज सकता है। ऐसे में अगर आप बिना ध्यान दिए स्कैन करेंगे तो आप स्कैम के शिकार हो सकते है। इसके अलावा अगर QR Code स्कैन करने पर बैंक ऐप का MPIN दर्ज करना पड़े तो इसमें ध्यान रखें क्योंकि ये लूटने की चाल भी हो सकती है।

न करें प्रोफाइल का क्यूआर कोड शेयर

आपको अपने प्रोफाइल का क्यूआर कोड शेयर नहीं करना चाहिए। दरअसल, वाट्सऐप पर बिना फोन नंबर शेयर किए भी ऐप कहीं भी खुल सकता है। हालांकि, इसके लिए QR Code जरूरी होता है। इसलिए आपको ध्यान देना है कि प्रोफाइल का क्यूआर कोड किसी के साथ शेयर नहीं करना है। किसी गलत हाथ लगने पर इसका मिस यूज हो सकता है।

Tags

Next Story