अब WhatsApp पर 32 लोग एक साथ कर पाएंगे Video Call, इसी हफ्ते आएगा यह फीचर

Whatsapp New Feature 2022: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जल्दी ही ऐप पर एक शानदार फीचर आने वाला है, जिसके बाद आपका ग्रुप कॉलिंग (whatsapp group calling) एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएगा। साथ ही अपेडट के बाद व्हाट्सएप (WhatsApp) पर 32 लोग एक साथ कॉलिंग सर्विस (WhatsApp calling service) का फायदा उठा पाएंगे।
Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा बताया कि जल्द ही व्हाट्सएप पर कॉल लिंक (call link) का ऑप्शन आने वाला है। इसके बाद यूजर्स आसानी से एक क्लिक में कॉल शुरु कर पाएंगे और ग्रुप कॉल ज्वाइन भी कर सकेंगे। ऐप पर Call Link का ऑप्शन कॉल टैब के अंदर होगा। इस पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को ऑडियो का वीडियो कॉल (video call) की लिंक क्रिएट कर सकेंगे। इस कॉल लिंक को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा सकता है। इस फीचर को आप गूगल मीट के मीटिंग लिंक की तरह समझ सकते हो। व्हाट्सएप कॉल लिंक फीचर Android और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर 32 लोग कर पाएंगे जॉइन
मार्क जुकरबर्ग के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, इस सप्ताह में व्हाट्एप पर कॉल लिंक का फीचर रोलआउट किया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी सिक्योर एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉलिंग सर्विस देने के लिए टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर के आने के बाद 32 व्हाट्सएप यूजर्स एक साथ कॉलिंग सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। सब कुछ सही रहा तो अगले अपडेट तक यह फीचर आ सकता है। बता दें कि अभी व्हाट्सएप पर 8 लोग ही एक साथ कॉलिंग कर सकते हैं।
व्हाट्सएप कॉल लिंक फीचर का इस्तेमाल
सबसे पहले Calls tab के ऑप्शन पर जाना होगा।
इसके बाद Create call link पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको ऑडियो और वीडियो कॉल में से एक विकल्प को चुनकर लिंक जनरेटेड करना होगा।
जनरेटेड लिंक को आप व्हाट्सएप नहीं इस्तेमान करने वाले फ्रेंड्स को भी शेयर कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS