भारत में WhatsApp ने काम करना किया बंद, Meta ने कहा...

WhatsApp Down in India: देश का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) का सर्वर डाउन (WhatsApp server down) हो गया है। कई यूजर्स ऐप को सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, व्हाट्सएप की सेवाएं पिछले 30 मिनट से बंद हैं। यूजर्स ट्विटर पर व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। Downdetector ने बताया कि 20000 से अधिक लोगों को व्हाट्सएप इस्तेमाल में मेसेज भेजने, सर्वर कनेक्शन और कई अन्य तरह की परेशानियां आ रही है। मुंबई, दिल्ली कोलकाता और लखनऊ में सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है। अधिकतर लोगों नॉर्मल मैसेज भी नहीं भेज पा रहे हैं।
#UPDATE | "We're aware that some people are currently having trouble sending messages and we're working to restore WhatsApp for everyone as quickly as possible," Meta Company Spokesperson https://t.co/mcKecXLdVO
— ANI (@ANI) October 25, 2022
मेटा ने व्हाट्सएप डाउन पर दी जानकारी
मेटा की ओर से व्हाट्सएप सर्वर डाउन को लेकर कहा गया है कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम सभी व्हाट्सएप को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS