पसंद आने पर अपने फोन से ऐसे निकाल सकते हैं दोस्तों के WhatsApp Status, किसी को नहीं लगेगा पता

स्मार्टफोन फोन इस्तेमाल करने वाले लगभग सभी लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इनमें ज्यादातर वो भी हैं जो हर दिन अपने (WhatsApp Status Feature) वॉट्सऐप के स्टेटस फीचर पर कुछ न कुछ वीडियो, फोटो, कोट्स या सीनेरी की फोटो लगाते हैं। यह स्टेटस फोन बुक में शामिल सभी लोगों और दोस्तों को दिखते हैं। ऐसे में कई बार हमें भी दूसरे के स्टेटस फीचर में लगी वीडियो, कोट्स या फोटो पसंद आ जाती है, लेकिन हम मांग नहीं पाते है, लेकिन क्या आप को पता है कि यह आपको मांगने की भी जरूरत नहीं है। इसकी वजह यह खुद बखुद आपके फोन में सेव (Save) हो जाती है। अगर नहीं तो हम आप को बताते हैं कि आपके दोस्तों के (Status Feature) स्टेटस फीचर लगा वीडियो, कोट्स या फोटो आपके फोन में कहां सेव होता है। कैसे आप उसे निकाल और देख सकते हैं।
ऐसे फोन में ही सेव मिलेगी दोस्तों की स्टेटस वीडियो और फोटो
फोन में अपने आप बिना सेव किये भी दोस्तों और कॉन्टेक्ट लिस्ट में दिखने वाले लोगों का वॉट्सऐप स्टेटस कैसे आपके फोन में खुद ब खुद सेव हो जाता है। यह कहां दिखता है।
-इसे देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को खोलें।
-अब अपने दोस्त के स्टेटस फीचर पर जाए और उसे ओपेन करें
-इसके बाद फोन के फाइल मैनेजर (File Managaer/Files) में जाये।
-इसके बाद यहां मौजूद 'Internal Storage' पर टैप करें।
-यहां पर WhatsApp सिलेक्ट करें। इसमें Media सेलेक्ट करें।
-इसमें स्क्रोल करेंगे तो आपको 'Statuses' का ऑप्शन मिलेगा। इसे खोलते ही आप के सामने दोस्तों के सारे स्टेटस आ जाएंगे।
-अब आप इन्हें सिलेक्ट कर अपनीWhatsApp Story में लगा सकते हैं।
WhatsApp Web के लिए भी आया अब नया फीचर
वहीं अब WhatsApp Web वॉट्सऐप वेब के FaceBook Messenger Rooms एक नया फीचर लॉन्च हो गया है। इसके ज़रिए यूज़र्स वॉट्सऐप पर एक साथ 50 लोगों को वीडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं इससे भी ज्यादा हो सकती है। इसकी वजह फेसबुक या वॉट्सऐप द्वारा इस फीचर के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यानी कि यूज़र्स जितनी देर चाहें उतनी देर वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS