अगर आपके पार्टनर या किसी यूजर ने Whatsapp पर कर दिया है ब्लॉक, तो बस इस Trick को अपनाकर करें खुद को Unblock!

अगर आपके पार्टनर या किसी यूजर ने Whatsapp पर कर दिया है ब्लॉक, तो बस इस Trick को अपनाकर करें खुद को Unblock!
X
अगर आपके भी किसी अपने ने आपको ब्लॉक (Whatsapp Block) कर दिया है तो अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको खुद को अनब्लॉक (Whatsapp Unblock Tips) करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

रिश्तेदारों से बात करनी हो या फिर दोस्त या पार्टनर से अब नॉर्मल कॉल की बजाए लोग व्हाट्सएप (Whatsapp Tips and Tricks) का सहारा लेने लगे हैं। आम कॉल्स से व्हाट्सएप कॉल (Whatsapp Videos) या वीडियो कॉलिंग का यूज करने लगे हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप (Whatsapp Tips in Hindi) से चैटिंग के जरिए भी बातचीज की जाती है। वहीं, कई बार ऐसी परिस्थितियां सामने आ जाती है जब कोई दोस्त या पार्टनर आपको ब्लॉक कर देता है। ऐसे में फिर हम खुद को अनब्लॉक या बात करने का तरीका ढूंढ़ते रहते हैं। अगर आपके भी किसी अपने ने आपको ब्लॉक (Whatsapp Block) कर दिया है तो अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको खुद को अनब्लॉक (Whatsapp Unblock Tips) करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

ऐसे कर सकते हैं खुद को अनब्लॉक

वॉट्सएप पर आपको जिसने ब्लॉक किया है उसे अगर आप बात करने के लिए अनब्लॉक होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना अकाउंट पहले डीलीट करना होगा। इसके बाद फिर से लॉगइन कर आप उनको चैट बॉक्स पर मैसेज कर सकते हैं। अगर मैसेज चला गया तो समझ जाएगा कि आप अनब्लॉक हो गए हैं। हालांकि, वॉट्सएप अकाउंट डिलीट करने से पहले ये देख लें कि कोई ज्यादा जरूरी मैसेज या तस्वीरे तो नहीं है, क्योंकि जरूरी नहीं कि पूरा बैकअप वापस आ जाए।

स्टेप बाय स्टेप ऐसे करवाएं खुद को अनब्लॉक

  • सबसे पहले वॉट्सएप ओपन करें।
  • इसके बाद सेटिंग पर जाएं।
  • अब अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Delete My Account पर क्लिक करें।
  • देश का कोड 91+ लिखें और अपना नंबर भी दर्ज करें।
  • इस पोसेस सो पूरा करने के बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
  • अब फिर से वॉट्सएप ओपन करके अपना नंबर दर्ज कर अकाउंट बनाकर यूज कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप देखेंगे कि आपको जिसे ब्लॉक किया था वहां से आप अनब्लॉक हो गए हैं और बात कर सकते हैं।

Tags

Next Story