WhatsApp Tips and Tricks: क्या आपसे भी कोई जरूरी मैसेज हो गया है डिलीट या "Delete For Me" तो इन स्टेप्स से ला सकते हैं वापस!

WhatsApp Tips and Tricks: क्या आपसे भी कोई जरूरी मैसेज हो गया है डिलीट या Delete For Me तो इन स्टेप्स से ला सकते हैं वापस!
X
WhatsApp Tips and Tricks: क्या आपसे भी अपने वाट्सऐप पर कोई जरूरी मैसेज या चैट डिलीट हो गई है या फिर आपने मैसेज को गलती से "Delete For Me" कर दिया है जिसे वापस लाना चाहते हैं? तो आइए आपको इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं...

वाट्सऐप (WhatsApp) एक ऐसा मैसेंजर प्लेटफार्म में है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं, वाट्सऐप भी अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए तरह-तरह के फीचर्स पेश करता रहता है। इनमें से एक खास फीचर्स मैसेज डिलीट (WhatsApp Deleted Messages) करने वाला भी शामिल है। ऐसे में आप चैट्स में भेजे गए मैसेज को सेंड करने के बाद डिलीट फॉर मी (Delete for Me) या डिलीट फॉर एवरीवन (Delete for Everyone) भी कर सकते हैं।

कई बार कुछ ऐसे चैट्स या मैसेज होते है जिनकी जरूरत नहीं होती है, ऐसे में उन्हें हम डिलीट कर सकते हैं। हालांकि, कई बार गलती से हम "डिलीट फॉर मी" का विकल्प चुनते हुए अपने जरूरी चैट को डिलीट (WhatsApp Deleted Chats) कर देते हैं, जिससे बाद में पछतावा होता है और उसे रिकवर (WhatsApp Retrieve Deleted Chats) करने के तमाम टिप्स अपनाने लगते हैं। हालांकि, उसके बाद भी अगर आपका मैसेज वापस नहीं आ पाता है तो आइए आपको ऐसी ट्रिक (WhatsApp Retrieve Deleted Messages) बताते हैं जिसकी मदद से डिलीट किए हुए मैसेज को रिकवर किया जा सकता है...

वाट्सऐप क्लाउड से लाए मैसेज वापस

अगर आप डिलीट हो गए मैसेज को वापस (Whatsapp Chat Backup) लाना चाहते हैं तो वाट्सऐप क्लाउड के जरिए रिकवर कर सकते हैं। वाट्सऐप पर चैट्स और मैसेज को बैकअप करने का विकल्प होता है, जो मैसेज को वाट्सऐप क्लाउड में बैकअप के जरिए ला देता है। रोजाना रात में करीब 2 से 4 बजे के बीच एंड्रॉयड यूजर्स के वाट्सऐप पर बैकअप होता है। ऐसे में फोन का खो जाना या दूसरे फोन पर वाट्सऐप को यूज करना हो तो चैट्स का बैकअप रिकवर किया जा सकता है।

ऐसे भी कर सकते हैं मैसेज को रीट्रीव

  • अपने स्मार्टफोन के फाइल मैनेजर पर जाएं।
  • यहां आपको एंड्रॉयड फोल्डर की फाइल मिलेगी।
  • उस पर क्लिक कर वॉट्सएप फोल्डर का चयन करें।
  • यहां पर डाटाबेस फोल्डर होगा उसे चुनें।
  • यहां पुराने बैकअप फोल्डर का नाम बदल दें।
  • उदाहरण के लिए "msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12" से बदलकर "msgstore.db.crypt12" कर दें।
  • इस प्रोसेस से आपके मैसेज या चैट वाट्सऐप पर रीस्टोर हो जाएंगे।

ध्यान रहे कि पुराने चैट या मैसेज वापस लाने के इस प्रोसेस में पुराने दिन के मैसेज का बैकअप हो जाएगा। ऐसे में उसके बाद आए हुए मैसेज अपने आप डिलीट हो सकते हैं।

Tags

Next Story