Whatsapp Tricks : बिना Seen में नाम आए देखना चाहते हैं किसी का व्हाट्सएप स्टेटस तो आजमाएं ये कमाल की ट्रिक, बहुत काम आएगा ये फॉर्मूला

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल आज के समय में कौन नहीं करता। यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) अब लोगों की जरूरत बन गया है। देश में व्हाट्सएप यूजर्स करोड़ों की संख्या में हैं और इस ऐप की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। भारत में Message से लेकर Photo और Video तक भेजने के लिए WhatsApp का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर हजारों Features मौजूद हैं। इन ही में से एक WhatsApp Status फीचर है, जो लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। इस फीचर के जरिए Whatsapp Users फोटो, वीडियो के साथ-साथ Text लिखकर अपने विचार साझा करते हैं। इन Status को आसानी से देखा जा सकता है और इसकी जानकारी Seen ऑप्शन में मिल जाती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक WhatsApp Trick ऐसी भी है, जिसकी सहायता से आप किसी के भी Status को देख सकेंगे और उसे इसकी जानकारी भी नहीं मिलेगी। हम आपको यहां इस ट्रिक के बारे में विस्तार से बताएंगे
इन ट्रिक्स को करें फॉलो
- बिना Seen में आए किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) देखने के लिए Whatsapp Mobile App खोलें
- अब अपना Account ओपन करके Privacy पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको रीड रिसीप्ट्स (Read Receipts) का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे बंद कर दें
- इतना करने के बाद आप बिना किसी की नजर में आए आसानी से किसी का भी WhatsApp Status देख सकेंगे
- व्हाट्सएप का ब्लू टिक ऑप्शन (Blue Tick Option) बंद करने के बाद आप बिना Seen list में आए किसी का भी Status देख सकेंगे। इसके साथ ही जब भी कोई यूजर आपको मैसेज भेजेगा तो उसे यह जानकारी नहीं मिलेगी आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS