Whatsapp पर जल्द आएगा नया फीचर्स, Cyber Crime पर लगेगी रोक, जानें कैसे

Whatsapp पर जल्द आएगा नया फीचर्स, Cyber Crime पर लगेगी रोक, जानें कैसे
X
वॉट्सऐप (Whatsapp ) के जरिये साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इस पर रोक लगाने के लिए वॉट्सऐप नया फीचर्स (Whatsapp New Features) आने वाला है। इस नए फीचर्स के आने के बाद वॉट्सऐप पर आने वाली फ्रॉड कॉल्स और मैसेज (Fraud Calls and Messages) की पहचान की जा सकेगी। जानें कब आएगा फीचर्स।

आप सभी वॉट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। सबसे पर्सनल सोशल मीडिया ऐप (Social Media App) अगर कोई है, तो वो है वॉट्सऐप। आपको भी पता होगा कि आजकल साइबर क्राइम (Cyber Crime) बढ़ चुका है। साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) सोशल मीडिया ऐप के जरिए लोगों को टारगेट करते हैं। लोगों को टारगेट करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है वॉट्सऐप का। बता दें कि भारत में वॉट्सऐप के करीब 500 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में यूजरबेस होना हैकर्स को बड़ा फायदा पहुंचाता है। साइबर क्रिमिनल्स वॉट्सऐप के जरिए लोगों को ठगने का अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन अब वॉट्सऐप पर फ्रॉड कॉल या मैसेज की पहचान आसानी से किया जा सकेगा।

फ्रॉड कॉल की पहचान करना होगा आसान

बता दें कि वॉट्सऐप पर फ्रॉड एसएमएस (Fraud SMS on WhatsApp) की पहचान करने के लिए मेटा ने ट्रूकॉलर के साथ हाथ मिलाया है। ऐसे में लोगों को जल्द ही वॉट्सऐप पर नए फीचर्स का लाभ मिलने वाला है। इस खास फीचर की मदद से स्पैम या फ्रॉड कॉल की पहचान (Spam or Fraud Call Detection) आसानी से कर सकेंगे, जिस तरह से आप ट्रूकॉलर में स्पैम कॉल आने पर लोगों को रेड कलर का अलर्ट दिया जाता है, ठीक वैसे ही वॉट्सऐप पर भी होने वाला है। वॉट्सऐप पर इस फीचर्स के आने के बाद आप आसानी से फ्रॉड कॉल का पहचान कर सकेंगे।

जानें कब तक लॉन्च होगा यह फीचर्स

बता दें कि वॉट्सऐप पर यह फीचर्स इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है। ट्रूकॉलर के को-फाउंडर और सीईओ एलन ममेदी (Alan Mamedi) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि साल 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर महीने औसतन 17 स्पैम या टेलीमार्केटिंग कॉल आती हैं। ऐसे में यह काफी जरूरी हो जाता है कि फ्रॉड कॉल करने वालों की पहचान की जा सके। TRAI के आदेश के बाद रिलायंस जियो और एयरटेल के साथ तमाम मोबाइल नेटवर्क पर टेलीमार्केटिंग कॉल को फिल्टर करने के लिए एआई तकनीक पर काम की जा रही है। इस फीचर्स की मदद से तमाम फ्रॉड कॉल्स को ब्लॉक किया जा सकेगा। बता दें, फिलहाल कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस सिर्फ कुछ ही बीटा टेस्टर के लिए जारी किया गया है। अगर आप भी इस फीचर्स को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए प्ले स्टोर पर जाकर बीटा प्रोग्राम को जॉइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते Smartphone, 5000 से कम कीमत, देखें फीचर्स

Tags

Next Story