अब आप एक ही फोन में चला सकेंगे दो अलग-अलग नंबरों से WhatsApp, ये है ट्रीक

अब आप एक ही फोन में चला सकेंगे दो अलग-अलग नंबरों से WhatsApp, ये है ट्रीक
X
इस बेहतरीन ट्रीक का इस्तेमाल कर अलग अलग नंबरों पर वॉट्सऐप चलाने के लिए दो नंबरों की नहीं हैं जरूरत।

आज के समय में स्मार्टफोन यूज करने वाले 90 प्रतिशत लोग (WhatsApp) वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं वह नया फोन लेते ही सबसे पहले उसमें वॉट्सऐप को ही शुरू करत हैं। इसकी वजह मैसेजर ऐप वॉट्सऐप पर लाखों लोगों का जुडा होना है। इसके साथ ही कुछ लोग तो ऑडियो और वीडियो कॉल भी वॉट्सऐप पर ही चलाते हैं। वहीं कई देखने में आया है कि जब हम दो नंबर इस्तेमाल करते हैं और अलग अलग दोनों नंबरों पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नया मोबाइल लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी दो अलग अलग नंबरों पर वॉट्सऐप चलाना है तो आप एक ही मोबाइल पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आप को इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

एक ही फोन में 2 नंबरों पर इस्तेमाल कर सकते हैं मोबाइल फोन

आप के पास ओप्पो का फोन है तो सबसे पहले आप Settings में जाये। इसके बाद Clone App को सेलेक्ट करना करें। ऑनर मोबाइल फोन में यह ऑप्शन App Twin नाम से और शियोमी में Dual Apps नाम से देखा जा सकता है। वहीं इस ऑप्शन को क्लिक कर उन सभी ऐप की लिस्ट खुल जाती है, जिनको दो अलग-अलग अकाउंट से रजिस्टर्ड किया जा सकता है। यहां से आप अपने वॉट्सऐप सेलेक्ट करें। और होम स्क्रीन पर जाकर देखेंगे। तो आप को वॉट्सऐप दिखाई देगा। ऐसे में आप एक ही फोन में दो नंबरों पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आप के पास किसी दूसरी कंपनी का एंड्रॉयड फोन है तो इसके लिए आप को Setting में जाकर Apps का ऑप्शन मिलेगा। यहां Parallel Apps दिखेगा, उसे सेलेक्ट करने पर ऐप्स की लिस्ट आ जाएगी।इसमें WhatsApp को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप के फोन की Home Screen पर जाकर देखेंगे तो एक और WhatsApp दिखाई देगा। जिसके बाद आप एक ही फोन में 2 अलग अलग नंबरों पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अगर आप एंड्रॉयड की जगह आई फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक ही फोन में दो अलग अलग नंबरों पर वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसमें आप को वॉट्सऐप पर रजिस्टर्ड एक ही नंबर पर चेटिंग करनी पडेगी। दूसरे अलग नंबर पर वॉट्सऐप यूज करने के लिए आप को अलग मोबाइल ही लेना पडेगा।

Tags

Next Story