Diwali के दिन से इन फोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, देखें कहीं लिस्ट में आपका Phone तो नहीं

Diwali के दिन से इन फोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, देखें कहीं लिस्ट में आपका Phone तो नहीं
X
व्हाट्सएप के मुताबिक, दिवाली के दिन से कई स्मार्टफोन्स पर ऐप काम करना बंद कर देगा। इस दिन से मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप कुछ पुराने आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में सपोर्ट नहीं करेगा।

WhatsApp: भारत में 50 करोड़ से अधिक लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगले कुछ दिन के बाद कई व्हाट्सएप यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर से कई स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप कुछ पुराने आईफोन (iPhone) और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android smartphones) में दिवाली (diwali) के दिन से सपोर्ट नहीं करेगा। पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम ( iOS 10 और iOS 11 ) पर चल रहे डिवाइस में से व्हाट्सएप का सपोर्ट हटा दिया जाएगा। इसके बाद iPhone 5 या iPhone 5C पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। आईफोन के सभी यूजर्स iOS 15 या iOS 16 वर्जन होने के बाद ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे। iPhone 5 या iPhone 5C फोन्स में नए आईओएस वर्जन का अपडेट नहीं किया जा सकता है। इसका सीधा सा मतलब है कि अगर iPhone 5 और iPhone 5C फोन यूज करने वाले यूजर्स व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो उनको नया फोन ही खरीदना होगा।

व्हाट्सएप इन पुराने आईफोन पर करेगा काम

आईफोन के पुराने मॉडल iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए उनको iOS 15 या iOS 16 का iOS वर्जन अपडेट करना होगा। इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए Settings > General पर जाकर लेटेस्ट iOS वर्जन में क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा। अगर यहां आपको iOS 15 या iOS 16 का अपडेट नहीं दिखता है तो इसका मतलब है कि आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सएप का लेटेस्ट अपडेट एंड्रॉयड 4.1 या इससे पुराने सभी वर्जन पर सपोर्ट नहीं करता है। ऐसे में इन यूजर्स को व्हाट्सएप का यूज करने के लिए एंड्रॉयड 4.1 या इससे लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करना होगा।

Tags

Next Story