WhatsApp पर अब बिना Online दिखे करें चैटिंग, आ गया यह शानदार फीचर

WhatsApp पर अब बिना Online दिखे करें चैटिंग, आ गया यह शानदार फीचर
X
व्हाट्सएप यूजर्स जिस फीचर (feature) का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, वो आखिरकार आ गया है। कंपनी के द्वारा व्हाट्सएप ऑनलाइन स्टेटस को हाइड (Hide WhatsApp online status) करने का ऑप्शन दिया गया है।

whatsapp new feature: व्हाट्सएप यूजर्स को जिस फीचर (feature) का लंबे समय से इंतजार आखिरकार आ गया है। कंपनी के द्वारा व्हाट्सएप ऑनलाइन स्टेटस को हाइड (hide WhatsApp online status) करने का ऑप्शन दिया गया है। यानी अब आप ऑनलाइन रहने के बावजूद अपने को ऑफलाइन दिखा सकते हैं। आइए इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (messaging app WhatsApp) की ओर से Who can see when I am online नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर पाएंगे। ऐप के प्रिवेसी सेक्शन में जाकर इस फीचर को इनेब्ल किया जा सकता है।

इस तरह से करें ऑनलाइन स्टेटस को सेट

व्हाट्सएप के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहां आपको Last seen and online का विकल्प मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको दो विकल्प मिलेंगे। Who can see my last seen और Who can see my i'm online का ऑप्शन मिलेगा।

  • Who can see my last seen में आपको Everyone, My Contacts, My Contact Except और Nobody के ऑप्शन मिलेंगे। अपनी इच्छा के आप इन चार विकल्प में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
  • Who can see my i'm online में आप Everyone और Same as last seen के ऑप्शन में से चुनाव कर सकते हैं।

WABetaInfo की ओर जानकारी देते हुए कहा गया कि व्हाट्सएप कभी कुछ ही चुनिंदा टेस्टर्स को बीटा वर्जन 2.22.20.9 में यह फीचर दे रही है। कंपनी की सफल टेस्टिंग के बाद यह फीचर ग्लोबल यूजर्स के लिए लाया जा सकता है। बता दें कि WABetaInfo व्हाट्सएप के लेटेस्ट अपेडट और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाली कंपनी है।

Tags

Next Story