Wipro ने अपने कर्मचारियों को दी राहत- अप्रैल 2021 तक स्टाफ कर सकेगा घर से काम, जानिए और किन कंपनियों ने दी ये सुविधा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में लगभग सभी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) की सहूलियत दी थी। हालांकि लॉकडाउन के खुलने के बाद कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस से ही काम करने के लिए बुला लिया। वहीं कई कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्हें अभी भी अपने कर्मियों की सेफ्टी का ख्याल है और उन्होंने अपने वर्कर्स को घर से ही काम करने की सुविधा दे रखी है। ऐसी ही विप्रो (Wipro) के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। विप्रो के कर्मचारी अब अगले साल अप्रैल तक घर से काम कर सकेंगे। खबर है कि कंपनी सेफ्टी को देखते हुए 4 अप्रैल 2021 तक अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की इजाजत दे दी है। खबर है कि दिग्गज टेक कंपनी के करीब 98 फीसदी कर्मचारी अब घर से ही काम करेंगे। कंपनी में 1.8 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं।
गूगल ने भी सितंबर तक के लिए बढ़ाई घर से काम करने की सुविधा
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने वर्क फ्रॉम होम को अगले साल सितंबर तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है। फेसबुक और NetApp जैसी कंपनियां जुलाई 2021 तक वर्क फ्रॉम होम क दिया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने स्टाफ को भेजे ईमेल में कहा था कि गूगल के कर्मचारी आगामी 30 जून 2021 तक स्वैच्छिक वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन चुन सकते हैं। वहीं, उन्होंने अपने ईमेल में साफ किया था कि ये सुविधा उन पदों के लिए है, जिनमें ऑफिस से काम करने की आवश्यकता नहीं है।
इंफोसिस के 90 फीसदी कर्मचारी जारी रखेंगे घर से काम
बता दें कि ज्यादातर कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम की तारीख को आगे बढ़ा रही है। हाल ही में इंफोसिस ने कहा कि कंपनी के 90 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम को जारी रखेंगे। ज्यादातर टेक एमएनसी ने वर्क फ्रॉम होम को आगे भी कंटीन्यू रखने का ऐलान कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS