ये है दुनिया का सबसे महंगा 1 रुपये का सिक्का, बेचकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति!

ये है दुनिया का सबसे महंगा 1 रुपये का सिक्का, बेचकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति!
X
ये 1 रुपये का सिक्का दुनिया का सबसे महंगा सिक्का (World's Most Expensive Coin) कहलाता है। आइए आपको इस दुर्लभ सिक्के की खासियत बताते हैं...

पुराने सिक्के या नोट कलेक्ट (collection old coins or notes) करने का अपना ही एक अलग शौक होता है। ऐसे शौकीन लोगों के पास एक से एक एंटीक चीजें या मुद्रा (Old Currency) हो आपको देखने को मिल सकती है। पुरान या दुर्लभ सिक्कों को कलेक्ट करने वाले लोग Numismatist कहलाते हैं। दुर्लभ सिक्के (How to sale Old Currency) को कलेक्ट करने के शौकीन लोग मुंह मांगी कीमत देने के लिए भी तैयार रहते हैं। ऐसे में एक बार 1 रुपये के सिक्के की इतनी ज्यादा कीमत लगाई जा चुकी है कि आपने कभी सपने में भी सोचा नहीं होगा। इसके बाद ये दुनिया का सबसे महंगा सिक्का (World's Most Expensive Coin) कहलाने लगा है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं, अगर आपके पास भी ये दुर्लभ सिक्का है तो आप भी करोड़पति बन सकते हैं, आइए इसके बारे में आपको बताते हैं...

10 करोड़ रुपये में बिक रहा है ये 1 रुपये का सिक्का

दरअसल, आज हम जिस दुर्लभ और दुनिया के सबसे महंगे सिक्के (How to Get 10 Crore for 1 old Coin) की बात कर रहे है उसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। ये सिक्का अपने आप में काफी खास है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये 1 रुपये का सिक्का ब्रिटिश इंडिया का है। साल 1885 में भारत में जब अंग्रेजों का शासन था, उस समय इस सिक्का का इस्तेमाल होता था। ऐसे में कुछ ही लोग हैं जिनके पास ये सिक्का हो सकता है। अपनी दुर्लभता के कारण ये सिक्का करोड़ों की कीमत में बिकता है।

क्या आपके पास है ये 1 रुपये का सिक्का?

अगर आपके पास साल 1885 वाला 1 रुपये का सिक्का है तो बस करोड़ों में खेलने के लिए तैयार हो जाएं। अगर आप इसे बेचने की सोच रहे हैं तो इसके लिए कई ऑनलाइन कंपनी मौजूद है जो इस तरह के दुर्लभ सिक्कों को खरीदती है। इसके अलावा कई ऐसे भी प्लेटफॉर्म हैं जहां पर बायर और सेलर आपस में लेनदेन कर सकते हैं।

इन वेबसाइट पर बेच सकते हैं ये दुर्लभ सिक्का

दुर्लभ सिक्के या नोटों को सेल करने के लिए ओएलएक्स (OLX), क्विकर (Quikr), ई बेय (eBay), इंडियामार्ट (India mart), कॉइन बाजार (Coin Bazaar) आदि साइट पर जा सकते हैं। यहां अपना साइन अप कर नोट या सिक्के के आगे-पीछे की तस्वीर को अपलोड कर दें। यहां अपना ई-मेल आईडी, फोन नंबर भी जरूर डालें, जिससे बायर खुद आपको संपर्क कर ले।

Tags

Next Story