पिछले 2 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई, जानिए सब्जियों से लेकर दाल के भाव में कितने बढ़े दाम

कोरोना काल के बाद फरवरी माह में अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर से चिंता बढ गई है। इसकी वजह फरवरी माह में पिछले दो साल के मुकाबले थोक महंगाई दर बढ़कर 4.17 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह पिछले 27 महीनों में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं इस थोक महंगाई का असर, सब्जी, दाल से लेकर ईंधन और बिजली तक पर पडा है। सभी के दामों में काफी इजाफा हुआ है। वहीं साल के पहले महीने यानि जनवरी में थोक मुद्रास्फीति 2.03 प्रतिशत पर थी। जबकि इसके एक साल पहले फरवरी 2020 में यह 2.26 प्रतिशत थी।
दरअसल, साल के दूसरे माह यानि फरवरी में सामने आई एक रिपोर्ट में Primary Articles डब्लूपीआई 1.82 प्रतिशत रही है। यह जनवरी में -2.24 प्रतिशत पर थी। यही वजह है कि पिछले 27 महीनों के मुकाबले फरवरी माह में महंगाई देखने को मिली। इतना ही नहीं Manufactured Products की थोक महंगाई में भी बढ़ोतरी हुई है। यह 5.81 प्रतिशत हो गई है। वहीं जनवरी में यह 5.13 प्रतिशत पर रही थी।
सब्जियों के दाम में आया यह बदलाव
वहीं पिछले कई महीनों से शांत पड़े सब्जियों के दामों में भी फरवरी माह में उछाल आ गया। यहां खाद्य पदार्थों के दाम 1.36 प्रतिशत बढ़ गये। जबकि इससे पहले जनवरी में इनमें 2.80 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।
ज्यादातर दालों के दाम में भी हुई बढ़ोतरी
वहीं दालों की बात करें फरवरी माह में इनके दामों में काफी इजाफा हुआ है। दालों के दाम 10.25 प्रतिशत तक बढ़ गये हैं। जबकि फलों के दामों में 9.48 प्रतिशत रही है। इसके साथ ही अगर खुदरा मुद्रास्फीति की बात करें तो यह फरवरी में 5.03 प्रतिशत पर रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS