Xiaomi 13 Pro: सबसे बड़े कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप

Xiaomi 13 Pro: सबसे बड़े कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप
X
Xiaomi 13 Pro को भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन को शानदार प्रोसेसर, एडवांस कैमरा सिस्टम और कई अन्य फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Xiaomi 13 Pro launched in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी Xiaomi 13 सीरीज का नया वैरिएंट Xiaomi 13 Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लेटेस्ट मॉडल स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। डिवाइस का मुख्य आकर्षण नया कैमरा सिस्टम है जिसे Leica के कोलेब से फाइन-ट्यून किया गया है।

Xiaomi 13 Pro की कीमत

शाओमी 13 प्रो की कीमत EUR 1299 (113600 रुपये) से शुरू होती है। कंपनी ने अभी भारत में Xiaomi 13 Pro की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि Xiaomi 13 Pro को अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया है। देश में स्मार्टफोन की कीमत 28 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे घोषित की जाएगी। Xiaomi 13 Pro फोन को सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट रंगों में पेश किया गया है।

Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन

शाओमी 13 प्रो स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित है। चिप को 12GB तक LPPDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में 120W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820 mAh की बैटरी है। यह बॉक्स से बाहर Android 13 आधारित MIUI 14 चलाता है।

Xiaomi 13 Pro का कैमरा और फीचर्स

शाओमी 13 प्रो में 6.73-inch का QHD+ E6 कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो LTPO पैनल का इस्तेमाल करता है। स्क्रीन में 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। 10-बिट पैनल HDR10+, डॉल्बी विजन और HLG फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है। डिवाइस को 50 MP सोनी IMX989 1-inch सेंसर के साथ f/1.9 अपर्चर और हाइपर OIS के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अतिरिक्त Leica के फ्लोटिंग लेंस तत्व के साथ 50 MP का फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और f / 2.2 अपर्चर के साथ 50 MP का अल्ट्रावाइड यूनिट है। आगे की तरफ 32 MP का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4जी, 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और बहुत कुछ शामिल हैं। Xiaomi 13 Pro का मुकाबला Samsung Galaxy S23 Ultra, Google Pixel 7 Pro और iPhone 14 Pro Max से होगा।

Tags

Next Story