Smartphone Offers: 5000 में मिले रहे Redmi के ये स्मार्टफोन, Mi क्लियरेंस सेल में ऑफर

Smartphone Offers: 5000 में मिले रहे Redmi के ये स्मार्टफोन, Mi क्लियरेंस सेल में ऑफर
X
Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर Mi क्लियरेंस सेल चल रही है। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अगर आप बजट में स्मार्टफोन (budget smartphone) खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए Mi Clearance Sale का फायदा उठा सकते हैं। Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर Mi क्लियरेंस सेल (Mi Clearance Sale) चल रही है। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स (smartphones) पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। 5000 रुपये की प्राइज रेंज में कई डील मिल रही हैं।

Mi.com पर इन दिनों Clearance Sale चल रही है। इस सेल में कंपनी अपने पुराने स्मार्टफोन्स को बेहद ही कम रेट पर बेच रही है। शाओमी अपने बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए यह डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कुछ स्मार्टफोन को आधे रेट पर सेल किया जा रहा है। कंपनी के ये स्मार्टफोन पुराने जरूर हैं, लेकिन यूज्ड या सेकंड हैंड नहीं है। ऐसे में आप बिना किसी शंका के इन स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। शाओमी की स्मार्टफोन सेल से आज हम आपके लिए 5 हजार से कम कीमत पर मिल रहे कुछ स्मार्टफोन ऑप्शन्स को लेकर आए हैं।

Redmi 7A: शाओमी सेल में रेडमी 7ए का स्मार्टफोन 4499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन Snapdragon 439 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी के साथ आता है। साथ ही 12MP का AI कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑफर के तहत यह डिस्काउंट 2GB RAM वाले वेरिएंट पर मिल रहा है।

Redmi Note 4: रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन का 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल में 4999 रुपये कीमत है। फोन Qualcomm Snapdragon 625 प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस में 12MP का प्राइमरी और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Redmi Y2: सेल के दौरान रेडमी वाई 2 हैंडसेट को भी 5000 रुपये से कम रेट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन में 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का AI सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन की सेल में कीमत 4999 रुपये है।

Redmi 7: शाओमी की सेल में रेडमी 7 स्मार्टफोन 4999 रुपये की प्राइज पर मिल रहा है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 632 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में कैमरे का ट्रिपल सेट है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12MP के साथ 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4000mAh की बैटरी है।

Redmi 4: ये स्मार्टफोन Snapdragon 435 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2GB RAM + 16GB स्टोरेज मिलती है। फोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है। 2GB RAM +16GB स्टोरेज वेरिएंट वाले रेडमी 4 स्मार्टफोन क्लियरेंस सेल में 4499 रुपये की प्राइज पर बिक रहा है।

Tags

Next Story