केवल 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा Xiaomi का ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

भारतीय बाजार में अपनी खास पहचान बनाने वाली टेकनोलॉजी कंपनी शाओमी (Xiaomi Smartphones) कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इसके ज्यादातर फोन अपने दमदार लुक (Best Look Smartphone) और शानदार कैमरे (Best Camera Smartphone) के लिए प्रसिद्ध है। वहीं, अब कंपनी अपने एक और स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में है। भारत में अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है।
बता दें कि कंपनी 120 वाट के फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसे द हाइपरफोन के नाम के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। आगमी शाओमी 11 टी प्रो को हाइपरफोन के नाम से इंट्रोड्यूज किया जाएगा, जोकि दमदार स्मार्टफोन के साथ मार्केट में उतरेगा। आइए आपको Xiaomi 11T Pro के लॉन्च डेट, खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं...
Xiaomi 11T Pro Launch Date
शाओमी ने आधिकारिक तौर पर Xiaomi HyperPhone 11T Pro की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। कंपनी का कहना है कि भारत में 19 जनवरी को वो अपने 11टी प्रो को पेश करेंगे। Xiaomi के 11T और 11T प्रो को चीन में पिछले साल 2021 के सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। इसके बाद अब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi 11T Pro Camera
एमआईयूआई 12.5 एंड्रोइड 11 पर आधारित Xiaomi 11T Pro के कैमरे की अगर बात करें तो इसमें वाइट 108 एमपी और अल्ट्रावाइड 8 एमपी प्लस में टेलीमैक्रो 5 एमपी का ट्रिपल कैमरा है। इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Xiaomi 11T Pro Specifications
Xiaomi 11T Pro के खासियत की अगर बात की जाए तो इसके बारे कंपनी की इंडियन साइट पर जानकारी दे दी गई है। Xiaomi India की वेबसाइट के अनुसार 11T Pro में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 120 वाट चार्जिंग के साथ आएगा। सिर्फ 15 मिनट में ये स्मार्टफोन पूरा चार्ज हो सकता है। Xiaomi 11T Pro 6.6-इंच FHD + 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा।
Xiaomi 11T Pro price
भारत में शाओमी 11टी प्रो की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, यूरोप में इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 649 (54,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। साथ ही 8GB रैम + 256GB स्टोरेट वेरिएंट को EUR 699 (58,700 रुपये) और इसके 12GB + 256GB वेरिएंट को EUR 749 (62,900 रुपये) में पेश किया है। अगर भारत में Xiaomi 11T Pro के ये तीनों वेरिएंट लॉन्च किए जाते हैं तो संभावना है कि इन्हीं कीमतों में उतारा जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS