Xiaomi ने लॉन्च किया धमाकेदार Water Heater, कीमत और खासियत जानकर हो जाओगे हैरान!

स्मार्टफोन (Xiaomi Smartphones) समेत अन्य प्रोडक्ट (Xiaomi Products) पेश करने के बाद अब शाओमी (Xiaomi Heater) कोल्ड वॉटर गैस वॉटर हीट के साथ मैदान में उतरा है। कंपनी ने चीन में MIJIA नामक जीरो कोल्ड वॉटर गैस वॉटर हीटर (MIJIA Zero Cold Water Gas Water Heater) को पेश किया है। ये ब्रांड का पहला नामक जीरो कोल्ड वॉटर गैस वॉटर हीटर माना जा रहा है। आइए आपको इस हीटर की खासियत बताने के साथ कीमत भी बताते हैं...
शाओमी जीरो कोल्ड वॉटर गैस वॉटर हीटर की खासियत
शाओमी MIJIA जीरो कोल्ड वॉटर गैस वॉटर हीटर (Xiaomi MIJIA Zero Cold Water Gas Water Heater Features) की खासियत है कि इसके लिए घर में पहले से लगे पाइपों को बदलने की कोई जरूरत नहीं है, उन्हीं पाइपों के जरिए गर्म पानी की आपूर्ति होगी। इसे रिटर्न पाइप के साथ या बिना भी इंस्टॉल्ड कर सकते हैं। ये वॉटर हीटर तीन खास तापमान तत्व के साथ सुसज्जित है। इसकी खासियत है कि सेकंड्स में ये पानी गर्म कर देता है। इसमें 18 लीटर तक पानी गर्म किया जा सकता है।
शाओमी जीरो वॉटर हीटर की कीमत
शाओमी एमआईजेआईए जीरो कोल्ड वॉटर गैस वॉटर हीटर (Xiaomi MIJIA Zero Cold Water Gas Water Heater Price) की कीमत 27,994 रुपये है। हालांकि, प्री सेलिंग के दौरान शाओमी इसे 4,691 रुपये की छूट के साध सिर्फ 23,303 रुपये में बेच रहा है। बता दें कि ये हीटर पानी को गर्म और ठंडा दोनों कर सकता है। ये डिवाइस 4 बाथिंग मोड पर काम करता है। इनमें कम्फर्डेबल वॉश 41 ℃, किचन यूज़ 36 ℃, एडल्ट वॉश 43 ℃ और चिल्ड्रन वॉश 39 ℃ बाथिंग मोड शामिल हैं।
अब देखना हो गया कि मार्केट में शाओमी के स्मार्टफोन या अन्य प्रोडक्ट की तरह MIJIA जीरो कोल्ड वॉटर गैस वॉटर हीटर क्या धमाल करता है। इसकी मांग लोगों के बीच बढ़ती है या नहीं और किन-किन कंपनियों को इससे कड़ी टक्कर मिल सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS