क्या आपके पास भी है xiaomi का प्रोडक्ट, पकड़े जा रहे कंपनी के फर्जी डिवाइस, ऐसे करें चेक

क्या आपके पास भी है xiaomi का प्रोडक्ट, पकड़े जा रहे कंपनी के फर्जी डिवाइस, ऐसे करें चेक
X
शाओमी xiaomi के पॉप्यूलर होने के चलते मार्किट में इस नाम से कई सारे नकली प्रोडक्ट्स भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में चेन्नई और बेंगलुरु में नकली शाओमी प्रोडक्ट्स सप्लाई करने वालों पर कड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने 33.3 लाख रुपये के फर्जी प्रोडक्ट्स को अपने कब्जे में लिया है।

नई दिल्ली। भारत की मार्किट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली xiaomi कंपनी अपने सस्ते और बेहतर प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है। इस कंपनी बहुत कम समय में खासकर भारत की मार्किट में अपनी पकड़ को मजबूत बना लिया है। भारत में ही इस कंपनी सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर हैं। इसीलिए देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन मार्केट शेयर के साथ चाइनीज कंपनी शाओमी नंबर 1 पर है। इसी तरक्की के बीच एक परेशान करने वाली खबर भी सामने आ रही है।

दरअसल शाओमी xiaomi के पॉप्यूलर होने के चलते मार्किट में इस नाम से कई सारे नकली प्रोडक्ट्स भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में चेन्नई और बेंगलुरु में नकली शाओमी प्रोडक्ट्स सप्लाई करने वालों पर कड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने 33.3 लाख रुपये के फर्जी प्रोडक्ट्स को अपने कब्जे में लिया है। अक्टूबर और नवंबर महीने में तीन सप्लायर्स पर हुई छापेमारी के बाद मार्केट से ढेरों ऐसे प्रोडक्ट्स मिले हैं, जिन्हें शाओमी की ब्रैंडिंग के साथ बेचा जा रहा था।

शाओमी ने भी लिया फर्जी प्रोडक्ट्स के खिलाफ एक्शन

इन फर्जी प्रोडक्ट्स को लेकर शाओमी की भी चिंता बढ़ गई है क्योंकि इससे कंपनी का नाम भी खराब हो रहा है। वहीं शाओमी ने खुद इन सप्लायर्स के खिलाफ ऐक्शन लिया और पुलिस टीम के साथ जाकर कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव्स ने 3 हजार से ज्यादा फेक प्रोडक्ट्स सीज करवाए। इनमें मोबाइल बैक केस से लेकर हेडफोन्स, पावर बैंक्स, चार्जर और इयरफोन्स वगैरह शामिल थे। चेन्नै और बेंगलुरु दोनों शहरों से 24.9 लाख रुपये और 8.4 लाख रुपये कीमत के फर्जी Mi India प्रोडक्ट्स बेच रहे शॉप ओनर्स को गिरफ्तार कर लिया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि ये सप्लायर्स लंबे वक्त से ऐक्टिव थे और मार्केट में फेक प्रोडक्ट्स सप्लाई कर रहे थे।

आप ऐसे कर सकते हैं अपने MI प्रोडक्ट की पहचान

अगर आप भी MI के यूजर हैं और आपको अपने प्रोडक्ट को चेक करना है कि कहीं ये फर्जी तो नहीं तो बस शाओमी के ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर दिए गए सिक्यॉरिटी कोड को mi.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ओरिजनल और फेक प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में काफी अंतर होता है। आप किसी भी Mi Home या Mi Store पर जाकर पैकेजिंग वेरिफाइ कर सकते हैं। इसके अलावा mi.com पर दिखाए गए ओरिजनस Mi India लोगो वाले ही प्रोडक्ट्स खरीदने चाहिए। इसी तरह Mi Band और कंपनी के फिटनेस प्रोडक्ट्स Mi Fit App के साथ कंपैटिबल हैं।

Tags

Next Story