Xiaomi Pad 5 टैबलेट हुआ सस्ता, अपने फीचर्स को लेकर यूजर्स की है पहली पसंद

क्या आप किसी अच्छे टैबलेट की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Xiaomi Pad 5 टैबलेट भारतीय बाजार में सस्ता हो गया है। इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। Xiaomi Pad 5 के दाम में यह कटौती Xiaomi Pad 6 की लॉन्चिंग से ठीक पहले हुई है। Xiaomi Pad 6 को कल यानी 13 जून को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। नीचे देखते है इसके किस वेरिएंट की कीमत कटौती के बाद कितनी हुई है।
Xiaomi Pad 5 की प्राइस
कीमतों में कटौती के पहले Xiaomi Pad 5 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 26,999 रुपये में उपलब्ध थी, जिसकी कीमत अब घटकर 25,999 रुपये हो गई है। इसके 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 28,499 रुपये हो गई है जो कि पहले 28,999 रुपये थी।
शाओमी पैड 5 के स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है और 6 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। यह एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 पर रन करता है। Xiaomi Pad 5 में 11 इंच की WQHD+ टू टोन डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600x2560 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ डॉल्बी विजन और HDR10 का भी सपोर्ट मिलता है।
Also Read: Digi Yatra: हवाई यात्रा हुई आसान, दिल्ली एयरपोर्ट में डिजी यात्रा ऐप हुआ फ्री
Xiaomi Pad 5 कैमरा और कनेक्टिविटी
शाओमी के इस टैब में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश लाइट के साथ सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके बैटरी की बात करें तो Xiaomi Pad 5 में 8720 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें चार स्पीकर्स हैं जिनके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है। टैब में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, USB टाइप-सी पोर्ट की सुविधा दी गई है।
आपको बता दें की हाल ही में शाओमी को ED ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फेमा नियमों के उल्लंघन के चलते यह नोटिस जारी किया गया है। शाओमी के ऊपर आरोप है कि उसने अनधिकृत तरीके से भारत से बाहर पैसे भेजे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS