स्टाइलिश लुक और गजब की रेंज के साथ लॉन्च हुआ यामाहा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जानकर आप रह जाएंगे दंग!

स्टाइलिश लुक और गजब की रेंज के साथ लॉन्च हुआ यामाहा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जानकर आप रह जाएंगे दंग!
X
ऑटो बाजार की दुनिया में यामाहा अपने दोपहिया वाहनों के लिए काफी चर्चाओं में रहती है। वहीं, कंपनी ने अपना एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है

ऑटो बाजार की दुनिया में यामाहा (Yamaha) अपने दोपहिया वाहनों के लिए काफी चर्चाओं में रहती है। वहीं, कंपनी ने अपना एक और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर (Yamaha New Electric Scooter) लॉन्च कर दिया है। यामाहा द्वारा निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर (Neo Electric Scooter) को यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 3,005 यूरो (2.52 लाख रुपये) है। यामाहा निओ 2022 (Yamaha Neo Electric Scooter) की डिलिवरी इसी साल के मई से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, इसे चुनिंदा यूरोपीय देशों में दिया जाएगा। आइए आपको इस ई-स्कूटर के बारे में सब कुछ बताते हैं...

नॉन स्क्रैचेबल निओ 2022

यामाहा ने निओ 2022 इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टैंडर्ड मॉडल वेरिएंट में पेश किया है। इसमें कई ऐसे पुर्जे हैं जो इस स्कूटर को स्टैंडर्ड लुक दे रहा है। इसमें ट्विन हेडलाइट सेटअप देते हुए स्कूटर के डिजाइन और स्टाइल पर खास जोर दिया गया है। इसे एक नॉन स्क्रैचेबल स्कूटर के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसे ऐसे डिजाइन के साथ तैयार किया गया है कि जिससे इसे छोटे-मोटे स्क्रैच लगने से बचाया जा सकता है।


यामाहा का नया ई स्कूटर निओ

यामाहा निओ 2022 में 50 CC का इंजन है। इस स्कूटर में एसटीडी मोड में 2.06 किलोवाट पावर जनरेटर मोटर दी गई है। ऐसे में इसकी रफ्तार 40 किलोमीटर तक तय की गई है। वहीं, ईको मोड पर 1.58 किलोवाट तक इसकी क्षमता हो जाती है। साथ ही इसकी रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती है। अगर आप इसमें अलग से बैटरी पैक लगवाएंगे तो ये स्कूटर 65 किलोमीटर तक की रेंज देगा। जबकि, ईको मोड पर ये स्कूटर 38.5 किलोमीटर तक की रेंज दे सकेगा।

रिमूवेबल बैटरी के साथ मौजूद

यामाहा निओ 2022 में रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे आप अलग कर सकते हैं। बात करें बैटरी पैक की तो इसमें 8 किलो ग्राम का 50.4 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक है। घर के सॉकेट से आप इस स्कूटर को कुल 8 घंटे में पूरा 100 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं।

यामाहा निओ 2022 के फीचर्स

यामाहा के नए निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलसीडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी शामिल हैं जिसके जरिए स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जाएगा। इसके जरिए आप ये जान सकेंगे कि कितनी बैटरी है, रास्ता कहां जा रहा है, फोन पर किसका मैसेज या कॉल आ रही है आदि।

Tags

Next Story