Year Ender 2021: इस साल लॉन्च हुईं इन 5 टॉप कारों ने मचाया धमाल, 10 लाख से भी कम है कीमत

साल 2021 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Year 2021 Car), टाटा (Tata Motors Year 2021 Car) और हुंडई (Hyundai Year 2021 Car) जैसी बड़ी कंपनियों ने अपनी कार के नए मॉडल पेश किए। जिनमें से कुछ मॉडल्स ने लोगों का अपना दीवाना बनाया है। न सिर्फ अपने लुक और खासियत से बल्कि दामों से भी ये लोगों की पहली पसंद बनी। आज हम आपको 5 टॉप कारों (Year 2021 Top 5 Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल लॉन्च हुईं और कीमत के मामले में भी 10 लाख रुपये से काफी कम हैं, आइए जानते हैं...
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी अपने कई मॉडल्स को पेश करती हैं। जिनमें से कई तो ऐसी हैं जो इसे अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतरीन बनाती हैं। इसमें मारुति सुजुकी की सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) भी शामिल है। जिसे इस साल में पेश किया गया था। इसके सेकेंड जेनरेशन को नवंबर 2021 में पेश किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये सेलेरियो कार अधिक माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। बात करें कीमत की तो इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है। इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं। माइलेज की बात करें तो ये 26.68 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 998 सीसी का इंजन है।
Tata Punch
इस साल अक्टूबर में टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी कार के सेगमेंट में टाटा पंच (Tata Punch) को पेश किया था। ये कार एक माइक्रो-एसयूवी है, जिसे सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है। फिलहाल ये कार केवल पेट्रोल वेरिएंट में है। जल्द ही कंपनी इसके डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी पेश कर सकती है। अगर बात करें टाटा पंच की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत की तो ये 5.49 लाख रुपये में मौजूद है। ये 5 सीटर कार करीब 18.97 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Renault Kiger
इस साल के फरवरी में रेनॉल्ट ने अपने काइगर कार को पेश किया था। इस मॉडल के दो वेरिएंट को पेश करने के अलावा कंपनी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट भी लॉन्च किया है। रेनॉल्ट काइगर 20.53 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 999 सीसी का इंजन मौजूद है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये है।
MG Astor
भारती बाजार में अपने कार के नए-नए मॉडल पेश कर एमजी कंपनी तेजी से अपने पैर पसार रही है। इस साल अक्टूबर 2021 में मिडसाइज एसयूवी एस्टर को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने कई शानदार फीचर दिए हैं। इसमें मौजूद एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एआई पर्सनल असिस्टेंट और आईस्मार्ट जैसे फीचर इसे टॉप कार की लिस्ट में शामिल करते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसका एक्स-शोरूम स्टार्टिंग प्राइस 9.78 लाख रुपये है।
Hyundai i20 N Line
हुंडई की हैचबैक सेगमेंट में आई20 एन लाइन कार भी शामिल है, जिसे कंपनी ने साल 2021 के अक्टूबर माह में पेश किया था। इस कार को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ समेत कई फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS