अब किसानों के लिए जल्द पेश हो सकता है नया फरमान, गेंहू और धान की तरह सरकार करेगी बाजरे की भी खरीदारी!

अब किसानों के लिए जल्द पेश हो सकता है नया फरमान, गेंहू और धान की तरह सरकार करेगी बाजरे की भी खरीदारी!
X
UP Yogi Bajra:पिछले कुछ सालों से उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से बाजरे की खेती पर जोर दिया जा रहा है। अब सरकार इसे धान और गेंहू की तरह खरीदने के लिए भी तैयारी कर रही है।

सरकार द्वारा किसानों (Farmers) के लिए तरह-तरह की नई नीति पेश की जाती है, जिससे उनकी आर्थिक सहायता की जा सके। न केवल योजनाओं को शुरू किया जाता है बल्कि उनके सामानों को भी खरीदने की कोशिश रहती है। पिछले कुछ सालों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरकार की ओर से बाजरे की खेती (Millets Production) पर जोर दिया जा रहा है। यहां तक कि अब सरकार इसे धान और गेंहू की तरह खरीदने के लिए भी तैयार है, जिससे बाजरे की खेती (UP Govt will Buy Millets) करने वाले किसानों को भी लाभ हो सकेगा। इसके अलावा राशन की दुकानों पर लोगों को गेंहू, चावल, चीनी आदि सामानों के साथ बाजरा भी कम कीमत में मिल सकेगा।

फिलहाल, उत्तर प्रदेश की सरकार बाजरा की खरीदारी के लिए नीत तैयार कर रही है, इसका निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है। इस निर्देश में अधिकारियों से कहा गया है कि वो किसानों की उनकी उपज का सही दाम, आय में बढ़ोतरी समेत समय पर भुगतान जैसी दिशाओं में ठोस कार्य योजना तैयार कर लें। ॉ

किसानों के हित में दिया निर्देश

आपको बात दें कि यूपी सरकार कुछ दिन पहले अपने टीम के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए ज्यादा अच्छे प्रबंधन की जरूरत है। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर नए गोदाम बनाने की भी बात कही है, जिससे कृषि उपज का एक भी दाना खराब न हो सके। इतना ही नहीं सीएम ने किसानों को खेती के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की भी बात कही है।

पशु चारे पर भी किया जाए गौर!

योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अपने अधिकारियों को गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुचारु रखने के लिए कहा है। इसके अलावा पशु चारे की खरीदारी की भी बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दिनों गेहूं की कटाई चल रही है और पशुओं के लिए चारा खरीदा जा सकता है।

मुफ्त राशन की नियमित अंतराल पर समीक्षा

आपको बता दें कि सीएम योगी के आदेश के बाद अब मुफ्त राशन योजना की नियमित अंतराल पर समीक्षा होगी। उन्होंने इसे लेकर भी बैठक में कहा था कि यूपी सरकार 15 करोड़ गरीब जनता के भरण-पोषण के लिए मुफ्त राशन दे रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भी राशन मुफ्त दिया जा रहा है। ऐसे में मुफ्त राशन योजना की रोजाना नियमित तौर पर समीझा होनी चाहिए।

Tags

Next Story