YouTube New AI Feature: मनपसंद कंटेंट खोजने में मदद करेगा AI टूल, यूट्यूब पर आ रहा नया फीचर

YouTube New AI Feature : आज बड़ी से बड़ी दिग्गज टेक कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर बढ़ रही है। इसी कड़ी में टेक कंपनी गूगल अपने पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एआई फीचर जोड़ने जा रही है। यूट्यूब (Youtube) अपने यूजर्स को कंटेंट सर्च (Content Search) करने को और आसान करने जा रही है और यह सब एआई की मदद से किया जाएगा। दरअसल यूट्यूब पर एक नया एआई टूल लाया जा रहा है।
यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स के लिए एक एआई ऑटोजनरेटेड समरी फीचर (AI Auto Generated Summary Feature) की टेस्टिंग कर रही है। यह फीचर यूजर्स को अपनी पसंद का कंटेंट सर्च करने में सुविधा प्रदान करेगा।
कैसे करेगा काम
इस फीचर की मदद से यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को हर वीडियो के साथ एक ऑटो जनरेटेड समरी देखने को मिलेगी। यह समरी वीडियो से जुड़ी जानकारी प्राप्त कराएगा। नया फीचर यूट्यूब पर वीडियो सर्च करने वालों को काफी सुविधा देगा। यह फीचर यूजर को किसी भी वीडियो का एक क्विक ऑवरव्यू देगा। इसकी मदद से यूजर इस बात का निर्णय जल्दी से ले सकेगा कि उसे वह वीडियो देखनी है या नहीं।
Also Read: महिंद्रा देगी नए वेरिएंट्स का तोहफा, 15 अगस्त पर होगी पेश
क्या हटा दिया जाएगा डिस्क्रिप्शन का फीचर
जैसा की आपको पता है कि यूट्यूब पर पहले से ही वीडियो के लिए डिस्क्रिप्शन फीचर उपलब्ध है, जो वीडियो के बारे में हमें जानकारी देता है। इस डिस्क्रिप्शन को क्रिएटर ही लिखता है। इसे पढ़ कर यूजर यह तय करता है कि उसे वीडियो देखना है या नहीं। इस नए एआई टूल के आने से क्या डिस्क्रिप्शन फीचर को हटा दिया जाएगा या नहीं? यह सवाल उठना तो स्वाभाविक है। आपको बता दें की ऐसा कहा जा रहा है कि इसे हटाया नहीं जाएगा। यूट्यूब के नए फीचर को आप वॉच और सर्च पेज पर देख सकते हैं। हालांकि शुरुआती फेज में यूट्यूब के नए फीचर को टेस्टिंग बेस पर कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS