आधार कार्ड बनवाने के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना, UIDAI ने किया ये बड़ा ऐलान

आधार कार्ड बनवाने के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना, UIDAI ने किया ये बड़ा ऐलान
X
आधार कार्ड (Aadhar card) की जरूरत हर क्षेत्र में पड़ती है, सरकारी योजनाओं (government schemes) से लेकर बैंक (bank) तक आधार कार्ड (Aadhar card) मांगा जाता है। ऐसे में अगर किसी के पास ये जरूरी कार्ड न हो, तो परेशानी बढ़ जाती है, लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के ऐलान के बाद अब जनता को अधिक परेशानी नहीं होगी। क्योंकि इसके तहत देश के बड़े शहरों में सैकड़ों आधार केंद्र खोले जाएंगे।

आधार कार्ड (Aadhar card) की जरूरत हर क्षेत्र में पड़ती है, सरकारी योजनाओं (government schemes) से लेकर बैंक (bank) तक आधार कार्ड (Aadhar card) मांगा जाता है। ऐसे में अगर किसी के पास ये जरूरी कार्ड न हो, तो परेशानी बढ़ जाती है। लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के ऐलान के बाद अब जनता को अधिक परेशानी नहीं होगी। क्योंकि इसके तहत देश के बड़े शहरों में कई आधार केंद्र खोले जाएंगे।

53 शहरों में 114 केंद्र खुलेंगे

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इसे सुविधाजनक बनाने के लिए 53 बड़े शहरों में कुल 114 आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Service Center) खोलने की प्लानिंग की है। फिलहाल, देश में संचालित आधार सेवा केंद्र सेवा की कुल संख्या 88 है। आधार सेवा केंद्र बढ़ाने देश के मेट्रो सिटी, राज्यों की राजधानी से लेकर केंद्र शासित राज्यों में खोलें जाएंगे। आपको बता दें, आधार से जुड़े कामों के लिए सेवा केंद्र के अलावा देश भर में 35,000 से ज्यादा आधार सेंटर (Aadhaar centers) भी चल रहे हैं। जिनका संचालन बैंक, पोस्ट ऑफिस (Post offices) और राज्य सरकारों (state governments) द्वारा किया जा रहा है।

रविवार को भी काम करते हैं ये केंद्र

आधार कार्ड नया (New Aadhar Card) बनवाना हो या फिर इसमें किसी तरह का बदलाव करना है, तो इन केंद्रों की मदद से सप्ताह के सातों दिन सेवाएं ले सकते है। ये सेवाकेंद्र अवकाश पर भी 9:30 से शाम 5:30 तक खुलते है। इसके साथ ही इन आधार केंद्र पर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

आधार अपडेट कराने की फीस

आधार अपडेट (Aadhaar Update) करना की फीस (fees) की बात की जाए तो बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric update) के लिए 100 रुपये, नाम और पता के लिए 50 रुपये और बच्चों के बायोमेट्रिक निशुल्क किया जाएगा। लेकिन, केंद्र में आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Update) कराने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक फीस मांगी जाती है, तो ऐसी स्थिति में आपके पास शिकायत करने का भी विकल्प है। आप इसकी शिकायत uidai.gov.in पर मेल या टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी कर सकते है।

Tags

Next Story