Artificial Intelligence की मदद से डब होगा YouTube वीडियो, जल्द आएगा नया फीचर

YouTube: यूट्यूबर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। YouTube अपने क्रिएटर्स के लिए डबिंग फीचर लेकर आ रहा है। अब क्रिएटर्स अपने YouTube वीडियो को अन्य भाषाओं में आसानी से डब कर सकते हैं। Google स्वामित्व वाले YouTube ने घोषणा की है कि वह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) संचालित डबिंग टूल ला रहा है। AI द्वारा संचालित इस टूल की मदद से क्रिएटर्स अपने वीडियो को अन्य भाषाओं में आसानी के साथ डब कर सकेंगे। कंपनी द्वारा गुरुवार को इस बात की घोषणा एक वार्षिक सम्मेलन में की है। उन्होंने बताया की वह 'अलाउड' से गूगल के एरिया 120 इनक्यूबेटर की AI संचालित डबिंग सर्विस ला रहे हैं।
Also Read: एप्पल की 'बैक टू यूनिवर्सिटी' सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे आकर्षक छूट
कब आएगा यह नया फीचर
यूट्यूब के क्रिएटर प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष अमजद हनीफ ने अपने एक बयान में कहा कि यूट्यूब अधिक अभिव्यक्ति और लिप सिंक के साथ ट्रांसलेटेड ऑडियो ट्रैक को क्रिएटर्स की आवाज की तरह बनाने के लिए काम कर रहा है। इन फीचर्स को अगले साल पेश किए जाने की बात भी पता चली है। आपको बता दें कि फरवरी में इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म ने इस बात की घोषणा की थी कि वह मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो ट्रैक के लिए सपोर्ट शुरू कर रहा है। इसकी मदद से क्रिएटर्स अपने वीडियो को विभिन्न भाषाओं में डब कर सकते हैं।
कैसे करेगा काम यह AI डबिंग फीचर
अलाउड वेबसाइट के अनुसार, यह टूल वीडियो को ट्रांसक्रिप्ट करता है जिससे क्रिएटर्स को एक ट्रांसक्रिप्शन मिलता है। उसके बाद यह अनुवाद करता है और डब तैयार करता है। हनिफ ने अपने बयान में कहा है कि यूट्यूब पहले से ही सैकड़ों क्रिएटर्स के साथ टूल की टेस्टिंग कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अलाउड वर्तमान में कुछ ही भाषाओं को सपोर्ट करता है। आगे इसमें अन्य भाषाओं को जोड़ा जाएगा। इस टूल में वर्तमान समय में अंग्रेजी, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषाएं उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS