आज से लागू होंगे नए नियम, GST, ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स, होम लोन, एसबीआई और पेट्रोल डीजल समेत इन चीजों में हुए बदलाव

आज से लागू होंगे नए नियम, GST, ड्राइविंग लाइसेंस, टैक्स, होम लोन, एसबीआई और पेट्रोल डीजल समेत इन चीजों में हुए बदलाव
X
भारत में एक अक्टूबर (1 October 2019) से कुछ नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। नए नियम के तहत आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट (Driving License Update) करा सकेंगे।

भारत में एक अक्टूबर से कुछ नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार के द्वारा बैंकिंग, ट्रांसपोर्टिंग और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के पुराने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव करने जा रही है। नए नियम के तहत आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट करा सकेंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी में माइक्रोचिप

नए नियम के अनुसार अब ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का रंग एक जैसा होगा। ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी में माइक्रोचिप चिप तो होगी ही साथ ही इसमें क्यूआर कोड भी दिया जाएगा। इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नया नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जुर्माना राशि को कम करेगा। निर्धारित मासिक औसत जमा राशि नहीं रखने पर जुर्माना में 80 प्रतिशत कमी करेगा। साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शहरों के लिए 12 ट्रांजेक्शन फ्री देगा और मेट्रों सिटी के कस्टमर को 10 ट्रांजेक्शन फ्री देगा।

पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा कैश बैक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और डीजल लेने पर 0.75 फीसदी कैश बैक नहीं।

होटल पर जीएसटी कम

होटलों को जीएसटी में राहत दी गई है। 7500 रुपए तक किराए वाले कमरे पर केवल 12 फीसदी जीएसटी देना होगा। जबकि 1 हजार रुपए तक वाले कमरे पर कोई टैक्स नहीं होगा।

इनमें भी हुआ बदलाव

13 सीटर पेट्रोल और डीजल वाहनों पर सेस घटेगा। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story