14 साल के इस लड़के ने बनाया अब तक का सबसे खतरनाक 'वायरस', स्मार्ट टीवी से लेकर कई गैजेट्स को कर रहा है हैक

14 साल के इस लड़के ने बनाया अब तक का सबसे खतरनाक वायरस, स्मार्ट टीवी से लेकर कई गैजेट्स को कर रहा है हैक
X
दुनिया में जब से तकनीक ने तरक्की की है, तब से वायरस और मैलवेयर्स ने भी विकास किया है। सन 2017 में BrickerBot मैलवेयर हमला हुआ था, जिससे विश्व की आधी से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई थी। एक बार फिर ऐसा ही वायरस ने स्मार्ट टीवी से लेकर कई गैजेट्स को नुकसान पहुंचाया है और यह हमला पहले की तुलना में ज्यादा बड़ा है।

दुनिया में जब से तकनीक ने तरक्की की है, तब से वायरस और मैलवेयर्स ने भी विकास किया है। सन 2017 में BrickerBot मैलवेयर हमला हुआ था, जिससे विश्व की आधी से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई थी। एक बार फिर ऐसा ही वायरस ने स्मार्टटीवी से लेकर कई गैजेट्स को नुकसान पहुंचाया है और यह हमला पहले की तुलना में ज्यादा बड़ा है।





इस वायरस को एक 14 वर्ष के यूवक ने बनाया है और इसको लाइट लीफॉन (Light Leafon) का कोडनेम दिया है। ब्रिकरबॉट वायरस ने नई दिल्ली में स्थित एमटीएनल और बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड कनेक्शन को बहुत नुकसान पहुंचाया था और इससे करीब 60,000 मॉडम प्रभावित हुए थे। इस वायरस के बारे में जानें विस्तार मेंं....

MG Hector दमदार एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, TATA Harrier को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story