Independence Day 2019: 15 अगस्त पर ये टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को देगी बड़ा तोहफा, जानें इसके बारे में

भारत के टेलीकॉम बाजार (Telecom Market) में इस समय डेटा वॉर चल रही है, जिसकी वजह से सभी दूरसंचार कंपनियों (Telecom Companies) के बीच प्रतिसपर्धा बढ़ गई हैं। वही दूसरी ओर इस जंग से ग्राहकों को भी बहुत लाभ हो रहा हैं। अब ग्राहक अपने हिसाब से अपने लिए किफायती कीमतों के डेटा पैक को चुन सकते हैं। साथ ही सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए रिचार्ज पैक रोल आउट कर रही हैं और पुराने रिचार्ज प्लान को अपडेट भी कर रही हैं। इस कड़ी में देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।
ये भी पढ़ें :- BSNL ने अपने सबसे बेस्ट रिचार्ज पैक किए लॉन्च, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल के साथ कई सुविधाएं
बीएसएनएल (BSNL) ने रिलायंस जियो (Relaince Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए अधिक वैधता वाला डेटा पैक जारी किया है। बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए 1699 रुपए का डेटा प्लान उपलब्ध करवाया है। वहीं, कंपनी ने इस डेटा प्लान ने 455 दिनों की वैधता रखी है और इससे पहले इसकी समय सीमा 365 दिनों की थी। लंबी अवधि के मामले में बीएसएनएल का यह प्लान सबसे सस्ता है। लेकिन इस प्लान का लाभ ग्राहक 13 से लेकर 14 अगस्त के बीच ही उठा सकते हैं।
बीएसएनएल अपने 1699 रुपए के डेटा प्लान के साथ ग्राहकों को कई सुविधाएं दे रहा है। कंपनी इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और नेशन कॉल की सेवा दे रहा है। साथ ही 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। डेटा की बात करें तो कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को कुल 910 जीबी डेटा दे रही है। यदि किसी ग्राहक के डेटा की सीमा खत्म हो जाती है, तो कंपनी उसे 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा उपलब्ध करवाएगी।
ये भी पढ़ें :- BSNL Offers : बीएसएनएल ने तीन शानदार ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रोलआउट, कीमत में जियो और एयरटेल भी पीछे
आपको बता दें कि दूरसंचार कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 1699 रुपए के प्लान पेश किया है, जिसमें इसकी वैधता 365 दिनों की है। वहीं, ग्राहकों को इस प्लान के तहत 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा एयरटेल ने भी ग्राहकों के लिए 1699 रुपए के प्लान रोल आउट किया है, जिसकी वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा मिल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS