Aarogya Setu App से अब कोरोना संक्रमण के मरीज को ट्रेक करने के साथ ही फोन और वीडियो कॉल पर डॉक्टर से ले सकते हैं सलाह

कोरोना वायरस के संक्रमण से आगाह करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) में अब एक और खासियत जुडने वाली है। जिसके बाद आप इससे कोरोना के मरीज को ट्रेक करने के साथ ही ऐप (APP) की मदद से घर बैठे डॉक्टर पर फोन और वीडियो कॉल पर सलाह ले सकते हैं। इतना ही नहीं आरोग्य सेतु ऐप के जरिये आप जेनेरिक दवाईयों का ऑर्डर भी कर सकते हैं। आरोग्य सेतु ऐप पर काम कर रही टीम लगातार इसे अपग्रेड कर रही है। इसमें नये नये सुविधा जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिससे लोगों को इस ऐप का ज्यादा फायदा दिया जा सकें।
ऐप में जल्द ही जुड जाएंगे ये नये फीचर
आरोग्य सेतु ऐप को इस समय करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ऐप से आप के आसपास मौजूद कोरोना वायरस के पेसेंट को (Track) ट्रक किया जा सकता है। इसी लिए सरकार लगातार देशवासियों से इस ऐप को फोन में अपलोड (Upload) करने का आग्रह कर रही थी। वहीं अब इस ऐप को और भी अपडेट किया जा रहा है। इसमें नये फीचर जोडे जा रहे हैं। जिसके बाद आप इसी ऐप के माध्यम से डॉक्टर से फोन कॉल और वीडियो कॉल पर परामर्श (Doctor's Advice On Call) भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं घर बैठे टेस्ट की बुकिंग और दवाईयों का ऑर्डर भी कर सकते हैं। हालांकि अभ यह फीचर अभी शुरू नहीं हुए है, लेकिन इन्हें जल्द ही इस ऐप में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए (Aarogya Setu Team) आरोग्य सेतु टीम लगातार काम में जुटी है। जानकारों की मानें तो इसके लिए करीब 200 से ज्यादा डॉक्टरों ने आरोग्य सेतु ऐप में रजिस्टर किया है। इसके साथ ही और 100 से भी ज्यादा डॉक्टरों को जोडने की तैयारी जारी है। इसके साथ ही नोएडा शहर में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं।
9 करोड़ लोग कर रहे हैं इस ऐप का इस्तेमाल
बता दें कि इस ऐप का इस्तेमाल देश भर में करीब 9 करोड़ लोग कर रहे हैं। (Aarogya Setu App) आरोग्य सेतु ऐप को फोन में डाउनलोड करने की अपील के साथ ही सरकार ने इस कई जिलों में अनिवार्य कर दिया है। इसकी वजह लोगों को कोरोना से बचाना है।
ऐसे काम करता है सरकारी Aarogya Setu App
आरोग्य सेतु ऐप किसी भी कोरोना मरीज को ट्रेक करने का काम करता है। इसके लिए सबसे पहले इस ऐप को (Play Store) प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आप (GPS System) सिस्टम और ब्लूटूथ को ऑन रखना होगा। जिससे किसी भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण संबंधित लोगों को ट्रेक किया जा सके। यह ऐप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में ही काम करेगा। इसके साथ ही ऐप में कोरोना के हेल्प सेंटर और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। जिन पर जरूरत पडने पर आप खुद संपर्क भी कर सकते हैं। वहीं ऐप डाउनलोडिंग के समय पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देने पर ऐप के द्वारा आपकी भी जांच की जाती है। कोरोना के लक्षण दिखने पर आरोग्य सेतु टीम इसकी जानकारी संबंधित विभाग को देती है। इस ऐप में एक चैट बॉक्स भी शामिल है जो कोरोनो वायरस पर आपके प्रश्नों का जवाब देता है और यह निर्धारित करता है कि आप में कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं या नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS