लॉकडाउन खुलने के बाद भी 31 तारीख तक नहीं कर सकेंगे हवाई यात्रा, विमान कंपनी ने बंद कि टिकट की बुकिंग!

लॉकडाउन खुलने के बाद भी 31 तारीख तक नहीं कर सकेंगे हवाई यात्रा, विमान कंपनी ने बंद कि टिकट की बुकिंग!
X
डीजीसीए के निर्देशों के बाद (Airline Companies) एयरलाइन कंपनी इंडियो ने अपनी सभी उडानों को किया रद्द, सर्कुलर जारी होने पर दूसरी विमानन कंपनियों ने भी लिया यह फैसला

अगर आप भी लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के तुरंत बाद किसी काम या घूमने के प्लान से देश के बाहर या भीतर ही (Flight) हवाई यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इसकी वजह डीजीसीए के निर्देशों के बाद एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo)ने अपनी सभी उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग 31 मई 2020 तक के लिए बंद रखने का फैसला किया है। इतना ही नहीं (DGCA) डीजीसीए ने सभी एयरलाइन कंपनियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगले आदेश तक उड़ानों के लिए कोई बुकिंग न शुरू करें। बता दें कि एयर इंडिया ने 18 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फ्लाइट के लिए (Flight Ticket Booking) टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी। 3 मई को लॉकडाउन (Lockdown last) खत्म होने के बाद एयरलाइन ने 4 मई से कुछ घरेलू फ्लाइट की सेवा शुरू करने का फैसला किया था। वहीं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की सेवा 1 जून से शुरू होने वाली थी। उससे पहले इंडिगो ने भी कहा था कि वह 4 मई से विमान सेवा शुरू करने के बारे में सोच रही है, लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है।

डीजीसीए ने जारी किया सर्कुलर

राष्ट्रीय विमानन नियामक (Dgca) डीजीसीए ने रविवार को एक सर्कुलर जारी किया। जिसमें कहा कि गया है कि लॉकडाउन के दौरान 03 मई तक सभी घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर प्रतिबंध (Flight Stopped) है। सरकार ने 04 मई से उड़ानें शुरू करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन निजी विमान सेवा कंपनियों ने लॉकडाउन के बाद के लिए टिकटों की बुकिंग (Flights Ticket Booking) शुरू कर दी है। सर्कुलर में कहा गया है 'सभी (Airlines Ticket) एयरलाइंस को टिकट की बुकिंग न करने की सलाह दी जाती है। उड़ानें दोबारा शुरू करने के लिए एयरलाइंस को पूर्व सूचना दी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त समय भी दिया जाएगा। इसी के बाद विमानन सेवा शुरू की जायेगी।

स्पाइसजेट और गोएयर ने स्टाफ को दी छुट्टी

वहीं स्पाइसजेट व गोएयर (Spicejet-Goair) ने रोटेशनल आधार पर 50,000 रुपये से अधिक सैलरी वाले कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है। कंपनी के अनुसार, अगले तीन महीने तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। इसकी वजह लॉकडाउन के चलते सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित होने के से कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पडा है। इसी तरह गोएयर ने भी अपने ज्यादातर कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा दिया है।

Tags

Next Story