Airtel ने NCF चार्ज बढ़ाए, अब मल्टी टीवी यूजर्स को देनी होगी इतनी कीमत

Airtel ने NCF चार्ज बढ़ाए, अब मल्टी टीवी यूजर्स को देनी होगी इतनी कीमत
X
Airtel ने NCF चार्ज बढ़ा दिए हैं। अब ग्राहकों को 100 चैनल्स के लिए 100 रुपये देने होंगे।

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने एनसीएफ (Network Capacity Fee) चार्ज में बढ़ोतरी की है। अब मल्टी टीवी यूजर्स को इस सेवा के लिए ज्यादा कीमत देनी होगी। अब आपको 100 चैनल्स के लिए 100 रुपये देने होंगे। इससे पहले उपभोक्ताओं को 80 रुपये का चार्ज देना पड़ता था। ट्राई ने नेशनल टैरिफ ऑर्डर 1.0 के तहत कहा था कि कोई भी डीटीएच कंपनी अपने ग्राहक से एनसीएफ चार्ज वसूल सकती है।

20 रुपये ज्यादा देने होंगे

एयरटेल ने एनसीएफ के लिए पहले ग्राहकों को 100 चैनलों के लिए 80 रुपये देने होते थे। अब ग्राहकों को इस सेवा के लिए 100 रुपये देने होंगे। कंपनी ने इसमे 20 रुपये की बढोतरी की है। इसके अलावा यदि ग्राहक 100 चैनल के साथ 25 एसडी चैनल लेते हैं, तो उन्हें प्रति एक चैनल पर 20 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा।

एनसीएफ चार्ज पर लगेगा टैक्स

अगर एयरटेल के एनसीएफ चार्ज पर टैक्स लगता है, तो ग्राहकों को 100 चैनल के लिए 118 रुपये चुकाने होंगे। प्राइमरी कनेक्शन 153 रुपये देने होंगे।


एनसीएफ चार्ज में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी के आसार

ट्राई नेशनल टैरिफ ऑर्डर 2.0 को 1 मार्च को पेश करेगी। इस दिन मल्टी टीवी चार्ज में बदलाव किए जा सकते हैं, जिसके तहत डीटीएच या केबल टीवी कंपनी मल्टी टीवी कनेक्शन वाले यूजर्स पर लगने वाले एनसीएफ चार्ज में 40 फीसदी तक की बढोतरी कर सकती हैं।

पहले कितना था आपके केबल/DTH का बिल

- NCF - नेटवर्क कैपेसिटी फीस+18%GST

- NCF - 130 रुपये+18%GST = 153 रुपये

- 153 रुपये में 25 फ्री+75 पेड (100) चैनल तक

- पेड चैनल का पैसा अलग से लगता है।

- 100 चैनल से ज्यादा लेने पर NCF बढ़ता है।

- एक्सट्रा हर 25 चैनल का NCF- 20 रुपये+GST

अब क्या है आपके केबल/DTH का बिल

- 130 रुपये के NCF में 200 चैनल तक ले पाएंगे।

- 100 से ज्यादा चैनल देखते हैं तो फायदा होगा।

- आ-ला-कार्ट चैनल, बुके की कीमतें घटेंगी।

- एक से ज्यादा TV हैं तो NCF में बचत होगी।

Tags

Next Story