एयरटेल ने ग्राहकों के लिए शुरू किया फैमिली प्लान, 500 जीबी डेटा के साथ मिलेगा प्रीमियम एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

लॉकडाउन के बीच अपने यूजर्स को फायदा पहुंचाने व दूसरी कंपनी के यूजर्स को लुभाने क लिए (Airtel Recharge Plan) एयरटेल एक से एक नये प्लान लेकर आ रहा है। इसी कडी में एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक खास (Airtel Family Plan) फैमिली प्लान शुरू किया है। इसे परिवार 5 लोग एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 500 जीबी डाटा और कई सारे एप्स के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एक दम फ्री में दिये जा रहे हैं। इस प्लान के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को अलग अलग कोई प्लान लेने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि इस प्लान से यूजर्स का 20 प्रतिशत का फायदा होगा। कंपनी के ये प्लान 499 रुपये से शुरू होकर 1599 रुपये तक के हैं। वहीं सिर्फ (Postpaid Plan) पोस्टपेड प्लान हैं।
1,599 रुपये के पोस्टपेड प्लान मिलेगा इतना कुछ
एयरटेल के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 1599 रुपये देने पर 500 GB डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग तो मिलेगी ही, इसके साथ ही कंपनी G5 और एयरटेल एक्सट्रीम जैसे प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी। वहीं, इस प्लान को सिर्फ दो यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
999 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी सही
वहीं एयरटेल के 999 रुपये का प्लान एक या दो नहीं बल्कि फैमिली के 5 सदस्यों के लिए है। इसमें सभी यूजर्स के लिए महीने में 150 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त होगी।
749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान, इतने लोग कर सकते हैं इस्तेमाल
749 रुपये के फैमिली पोस्टपेड प्लान की बात करें है तो इसमें यूजर्स को कंपनी हर महीने 125 जीबी डाटा देगी। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और जी5, एयरटेल एक्सट्रीम जैसे प्रीमियम एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, इस प्लान में 1 प्लस 2 यूजर्स को जोड़ा जा सकेगा।
499 रुपये में है सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान
499 रुपये में यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है। जिसमें 75 जीबी डाटा और SMS की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स अमेजन प्राइम, एयरटेल एक्सट्रीम और मोबाइल प्रोटेक्शन स्कीन की सब्सक्रिप्शन का लाभ ले सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS