जियो को टक्कर देने के लिये एयरटेल लेकर आया एक और नया प्लान, हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा

जियो को टक्कर देने के लिये एयरटेल लेकर आया एक और नया प्लान, हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा
X
एयरटेल के इस (PrePaid Plan) प्रीपेड प्लान में एक साल तक हर दिन मिलेगा 2 जीबी डेटा प्लान

टेलीकॉम कंपनी जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल प्रीपेड अपना नया प्लाना लेकर आया है। इसमें यह एक साल की (Validity Plan) वैलिडिटी वाला प्लान है। इसके साथ ही एयरटेल अपने इस प्लान में एक साल तक के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा दे रहा है। इसके साथ ही फ्री कॉल्स और मैसेज का भी ऑफर दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 2,498 रुपये है। इससे पहले 365 दिनों के लिए (Airtel) एयरटेल का सिर्फ एक ही प्लान आता था, जिसकी कीमत 2,398 रुपये थी। ऐसे में एयरटेल के इस नए प्लान को जियो की टक्कर पर माना जा रहा है।

Airtel के इस प्लान पर मिलेगा इतना कुछ

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के प्रीपेड के 2498 रुपये वाले प्लान में सभी नेटवर्क पर (Un Limited Calling) अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ ही यह अपने ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा दे रहा है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इस तरह ग्राहकों को 730GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके साथ ही एयरटेल के इस प्लान में हर माह 100 मैसेज दिये जा रहे हैं। वहीं एयरटेल के 2398 प्लान की बात करें तो उसमें कॉलिंग, एसएमएस और वैलिडिटी इतनी ही मिलती है, लेकिन इंटरनेट डेटा प्रतिदिन 2 जीबी की जगह 1.5 जीबी मिलता है

रिलायंस जियो का अब भी सस्ता है प्लान

वहीं एयरटेल के मुकाबले (Jio Plan) जियो का प्लान अभी भी सस्ता है। जियो के 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान में हर दिन 2GB डेटा और 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके साथ ही जियो से जियो पर कॉलिंग अनलिमिटेड मिलती है। जबकि अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 नॉन जियो मिनट्स दिए जाते हैं। इसमें एसएसएस फ्री नहीं हैं।

Tags

Next Story