रिचार्ज खत्म होने पर भी बजेगी फोन की घंटी, Airtel-Vodaphone ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए फ्री में बढ़ाई इनकमिंग

कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ते देख पीएम मोदी (PM MODI) ने देश भर में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में (Airtel-Vodaphone) एयरटेल और वोडाफोन ने अपने करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को बड़ी राहत दी है। दरअसल, इन दोनों कंपनियों ने अपने प्रीपेड यूजर्स का (Prepaid Recharge) रिचार्ज खत्म होने पर भी उनकी इनकॉमिंग कॉल वैलिडिटी को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए कंपनी ने किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया है और न ही लेगी। इससे वोडाफोन और एयरटेल के नंबरों का इस्तेमाल कर रहे करोडों लोगों को फायदा होगा।
वोडाफोन ने लो इनकम वाले 9 करोड़ यूजर्स की बढ़ाई वैलिडिटी
दरअसल, लॉकडाउन को देखते हुए एयरटेल और वोडाफोन ने अपने प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए वैलिडिटी (Incoming Call Validity) बढ़ाने का ऑफर दिया है। जिससे लोगों को रिचार्ज खत्म होने पर भी इनकमिंग कॉल (Incoming Call's) आती रहें। उनका अपनों से जुडाव जारी रहे। इसी को देखते हुए वोडाफोन ने अपने 9 करोड़ लो-इनकम वाले प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। जिससे वह अपनों के पास में न होने पर भी कॉल के जरिए उनसे टच में बने रहें। ऐसे लोगों का रिचार्ज खत्म होने पर भी इनकमिंग कॉल जारी रहेगी। जिससे उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ से बचाया जा सकें। वहीं, एयरटेल के अनुसार, उन्होंने भी 3 मई तक कम आय वाले लोगों के लिए प्रीपेड प्लान्स (Prepaid plans) की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। पिछली बार जब सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी, तब इन दोनों कंपनियों ने भी यूजर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था। जिसे अब 3 मई तक के लिए एक्स्टेंड कर दिया गया है।
एयरटेल के 3 करोड़ यूजर्स होगा फायद, रिचार्ज न होने पर भी बजेगी रिंग
एयरटेल ने कहा कि है कंपनी ने लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अपने 3 करोड़ यूजर्स जो अपना प्रीपेड नंबर रिचार्ज (Prepaid Number Recharge) नहीं करा पा रहे हैं। उनकी इनकमिंग को फ्री करने के साथ ही 3 मई तक के लिए बढा दिया है। जिससे वह अपनों से कनेक्ट रहें। उनके पास में न होने पर भी फोन पर उनका संपर्क बना रहे। उन्हें बिना रिचार्ज भी यह सेवा मिलती रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS