Airtel और Vodafone-Idea को हुआ बड़ा नुकसान, Jio के साथ जुड़े इन यूजर्स, जानें पूरी खबर

देश के दूरसंचार बाजार में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। सभी दूरसंचार कंपनियां उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए किफायती डेटा प्लान पेश कर रही हैं और साथ ही उन्हें शानदार ऑफर्स दे रही हैं।
इस ही बीच दूरसंचार कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट आई है, जिसमें जियो ने एक बार फिर से एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को पछाड़ा है।
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज दूरसंचार कंपनी जियो ने मार्च के महीने में 9.4 मिलियन यानि करीब 94 लाख ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। वहीं, भारत की टेलीडेन्सिटी 90.11 प्रतिशत रह गई है। दूरसंचार विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस समय 1,021.75 स्मार्टफोन उपभोक्ता हैं।
इस समय रिलायंस जियो के 30.7 करोड़ उपभोक्ता हो चुके हैं। मार्च के महीने में एयरटेल ने 15.1 मिलियन उपभोक्ता और वोडाफोन-आइडिया के 14.5 मिलियन उपभोक्ता कम हो चुके हैं। वोडाफोन-आइडिया के पास 39.5 करोड़ उपभक्ता और एयरटेल के पास 32.5 करोड़ उपभोक्ता है।
अगर दूरसंचार बाजार में शेयर की बात करें तो एयरटेल के पास इस समय दूरसंचार बाजार में 27.99 प्रतिशत शेयर है और वोडाफोन-आइडिया के पास 33.98 प्रतिशत शेयर है। वहीं, जियो के पास इस समय 26.4 प्रतिशत शेयर है।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा एक्टिव उपभोक्ता एयरटेल के पास है और इनकी संख्या 100 प्रतिशत है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया के पास 93.27 प्रतिशत एक्टिव उपभक्ता है और जियो के पास 54.5 प्रतिशत एक्टिव उपभोक्ता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS